तेज आंधी व गरज के साथ मूसलाधार बारिश
खलिहानों में रखे गेहूं के बोझा भींगे, किसान हुए परेशान
आरा। भोजपुर जिले में मंगलवार की सुबह एकाएक मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में काले-काले बादल छा गए। दिन में ही रात का नजारा देखने को मिला। पेड़-पौधे पर चहचहाने वाले पक्षी अपने घोंसलो की ओर लौट गए। इसके बाद तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हुई। बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सड़कों पर जलजमाव व कीचड़ से स्थिति नारकीय हो गई। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में आंधी पानी से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। पेड़ों पर लगे आम के टिकोले झड़ गए। खलिहान में रखे गेहूं के पौधे भींग गये। इससे किसान काफी मायूस दिखे। किसानों ने कहा का कहना है कि प्रकृति के कहर से उन्हें काफी नुकसान हो रहा है।
एक लोडेल राइफल, एक लोडेड देशी कट्टा, तीन बाइक व दो मोबाइल बरामद