Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
Homeकरियरशिक्षाभोजपुर के बिहिया में एचएम सहित नौ शिक्षक स्कूल से गायब, स्पष्टीकरण

भोजपुर के बिहिया में एचएम सहित नौ शिक्षक स्कूल से गायब, स्पष्टीकरण

बिहिया बीईओ ने किया था औचक निरीक्षण

Containment Zone के अंतर्गत सभी निजी/सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं मार्ग अगले आदेश तक पूर्णतयाः बंद

BK

आरा।बिहिया प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कौड़िया के प्रभारी हेडमास्टर समेत नौ शिक्षक के स्कूल से गायब पाए जाने पर बिहिया बीईओ ने स्पष्टीकरण माँगा है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

बताया जाता है कि संकुल समन्यवक द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रभारी हेडमास्टर अनिल कुमार के अलावा शिक्षक गुड्डी केशरी, शिक्षक रविन्द्र कुमार सिन्हा, शिक्षक सुभाष, शिक्षक शहनाज बानो, शिक्षक रीता कुमारी, शिक्षक अश्वनी कुमार सिंह, शिक्षक मो. अजमल हुसैन गायब मिले।

निरीक्षण में यह भी पाया गया कि हेडमास्टर समेत अन्य दो शिक्षक जुलाई माह में अब तक विद्यालय नहीं आये हैं।इसकी रिपोर्ट करने के बाद संकुल बीईओ ने शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांगी है।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular