Thursday, December 7, 2023
No menu items!
Homeराजनीतमहागठबंधन में मची खटपट के बीच मुस्कुराते दिखे नीतीश के साथ तेजस्वी

महागठबंधन में मची खटपट के बीच मुस्कुराते दिखे नीतीश के साथ तेजस्वी

Nitish Tejashwi: बिहार में विधानसभा के मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। जेडीयू-आरजेडी में जारी बयान युद्ध के बीच विधानसभा में सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिखाई दिए। इस दौरान साथ में खड़े पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव भी मुस्कुराते दिखे। सदन की कार्रवाई से सीएम नीतीश को बुके दिया गया। इस दौरान उनके साथ वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत महागठबंधन के नेता नजर आए।

महागठबंधन में मची खटपट के बीच आज (Nitish Tejashwi) सीएम नीतीश कुमार जब विधानसभा पहुंचे तो काफी खुश और मुस्कुराते नजर आए। और उनके साथ खड़े डिप्टी सीएम तेजस्वी भी प्रसन्न दिखे। ऐसा लगा नहीं कि राजद और जदयू के बीच किसी तरह का मनमुटाव चल रहा है।

shahpur ranglal
shahpur ranglal

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने नीतीश सरकार को घेरने के लिए पूरी रणनीति बना ली है। शिक्षक भर्ती, लैंड फॉर जॉब स्कैम में तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट, शिक्षा मंत्री और केके पाठक के विवाद समेत कई मुद्दों पर सरकार की घेराबंदी करेगी।

- Advertisment -

Most Popular