Friday, December 8, 2023
No menu items!
Homeराजनीतबीजेपी का जोरदार हंगामा: बिहार विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

बीजेपी का जोरदार हंगामा: बिहार विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

Protest by BJP in Bihar Assembly: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र मे आज सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मंत्री तेजप्रताप यादव के साथ विधानसभा पहुंचे। चंद्रशेखर-केके पाठक विवाद के बाद राजद और जेडीयू के नेताओ के तनातनी के बीच तीनों नेताओं को एक साथ देखा गया। अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कार्यवाही शुरू करने की घोषणा की। इससे पहले बीजेपी के विधायक सदन के मेन गेट पर जमा हो गए और हंगामा करने लगे।

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में (Protest by BJP in Bihar Assembly) भाजपा विधायकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग की। विपक्षी विधायकों ने दोनों पर भ्रष्टाचार में डूबे होने का आरोप लगाया।

shahpur ranglal
shahpur ranglal

विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की लेकिन नहीं सुने। वित्त मंत्री विजय चौधरी ने प्रथम अनुपूरक व्यय का विवरण सदन के सदस्यों के समक्ष रखा। इसके बाद विधानसभा में दिवंगत सदस्यों के प्रति शोक प्रस्ताव लाया गया। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जननायकों के प्रति शोक प्रकट करते हुए सदन की कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। कल मंगलवार को 11बजे कार्यवाही शुरू होगी

- Advertisment -

Most Popular