Tuesday, March 4, 2025
No menu items!
Homeस्वास्थ्यcovid-19भोजपुर डीएम, एसपी, एडीएम समेत अन्य अफसरो ने लिया कोरोना का टीका

भोजपुर डीएम, एसपी, एडीएम समेत अन्य अफसरो ने लिया कोरोना का टीका

corona vaccine-कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण का अभियान शुरू

खबरे आपकी corona vaccine आरा : भोजपुर जिले में शनिवार से कोरोना टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत हुई। जिसके तहत जिला पुलिस-प्रशासन के अफसरो एवं कर्मचारियों को टीका देने का कार्य शुरू हो गया। सदर अस्पताल की ओपीडी में मंगलवार को डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी हर किशोर राय, एडीएम कुमार मंगलम और सदर एसडीएम वैभव श्रीवास्तव समेत अन्य अफसरो ने कोरोना का टीका लगवाया।

डीएम बोलेः अफवाह पर नही दें ध्यान, टीका से किसी को खतरा नही

corona vaccine टीका लेने के पश्चात डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि जिला स्तर पर कोरोना के टीकाकरण का काम 16 जनवरी से शुरू हुआ था। इसके प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मी को टीका लगाया गया था। जिसके बाद दूसरे चरण की शुरुआत शनिवार से की गई। शनिवार से फील्ड लेबर वर्कर्स को टीका दिया जा रहा है। जिसमें पुलिस व प्रशासन के पदाधिकारी एवं नगर निगम के वर्कर्स है। पंचायती राज पदाधिकारियों का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन है। वो लोग अपना पहचान-पत्र को वेरिफाई कराने के बाद टीका ले रहे है। डीएम ने बताया कि कोरोना वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

आरा शहर में पार्किंग और नो पार्किंग जोन के प्रस्ताव पर नगर निगम की स्वीकृति

Ram temple construction fund हेतु रामलीला समिति एवं आरा व्यवसायियों की संयुक्त बैठक

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular