Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeराजनीतनही रहें राजद नेता पूर्व विधान पार्षद सह अधिवक्ता नागेंद्र बाबू

नही रहें राजद नेता पूर्व विधान पार्षद सह अधिवक्ता नागेंद्र बाबू

Nagendra Babu का आरा के नवादा स्थित घर पर निधन

खबरे आपकी बिहार/आरा: भोजपुर जिले के प्रखर समाजवादी नेता पूर्व विधान पार्षद सह अधिवक्ता नागेंद्र बाबू का आज शुक्रवार की सुबह हार्टअटैक से निधन हो गया। आरा के नवादा स्थित घर पर राजद नेता नागेंद्र बाबू के निधन की खबर से भोजपुर राष्ट्रीय जनता दल में शोक की लहर दौड़ गयी। समाजवादी नेता नागेंद्र बाबू राजद के एक समर्पित कार्यकर्ता की भाती कार्य करते रहें। निधन पर विभिन्न पार्टी संगठनों के नेता एवं एशोसिएशन सदस्यों ने संवेदना व्यक्त की। जीवनपर्यंत नागेंद्र बाबू बतौर अधिवक्ता आरा बार एसोसिएशन – व्यवहार न्यायालय आरा में अपने कर्तब्यों का निर्वाहन करते लोगों को न्याय दिलाने का कार्य करते रहें।

Nagendra Babu के निधन पर आरा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी राजू यादव ने जताया शोक

Nagendra Babu

भोजपुर के कदावर समाजवादी नेता नागेंद्र बाबू के निधन की सूचना पर भाकपा-माले नेता सह आरा लोकसभा महागठबंधन के प्रत्याशी रहें राजू यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया है। राजू यादव ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

जनअधिकार पार्टी लो. के नेता ब्रजेश कुमार सिंह ने व्यक्त की संवेदना

समाजवादी नेता के निधन की खबर सुनते है जाप नेता सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि नागेंद्र बाबू का इस तरह चले जाना अत्यंत दुखद है। परमेश्वर दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

अधिवक्ता सह वार्ड पार्षद अमित बंटी ने की श्रद्धांजलि अर्पित

आरा नगर निगम के वार्ड पार्षद सह अधिवक्ता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी ने राजद के पूर्व एमएलसी नागेंद्र बाबू को सामाजिक न्याय का योद्धा बतलाते उनके नवादा आरा आवास जाकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular