NOTA – Ara Lok Sabha: संदेश विधानसभा में 2376, बड़हरा विधानसभा में 2331, आरा विधानसभा में 1850, अगिआंव (अजा) विधानसभा में 3273, तरारी विधानसभा में 2338, जगदीशपुर विधानसभा में 2537 तथा शाहपुर विधानसभा में 2159 लोगो ने नोटा का बटन दबाया।
- हाइलाइट :- NOTA – Ara Lok Sabha
- 16864 मतदाताओ को चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे एक भी प्रत्याशी नही आए पसंद
- किसी भी पार्टी एवं निर्दलीय उम्मीदवार पर इन वोटरों ने नहीं जताया भरोसा
कृष्ण कुमार/आरा: 32 आरा संसदीय निर्वाचन-2024 में यूं तो चौदह उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला एनडीए के भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सिंह एवं इंडिया गठबंधन के भाकपा माले प्रत्याशी सुदामा प्रसाद के बीच ही रहा। इनके अतिरिक्त दर्जनभर प्रत्याशी इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे थे, लेकिन विजयी व निकटतम उम्मीदवार के बाद चौथे नंबर पर किसी उम्मीदवार का नहीं, बल्कि नोटा का बटन दबाया गया।
इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करनेवाले 16864 मतदाताओ को चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे एक भी प्रत्याशी पसंद नहीं आये। किसी भी पार्टी एवं निर्दलीय उम्मीदवार पर इन वोटरों ने भरोसा नहीं जताया और नोटा का बटन दबाकर लोकतंत्र के इस महापर्व का सम्मान किया और चुनावी मैदान के सभी प्रत्याशियों के प्रति अपनी नापसंदगी का इजहार किया।
बता दें की 32 आरा संसदीय निर्वाचन 2024 में भाकपा (माले) के सुदामा प्रसाद ने 521186 में प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के आरके सिंह को हराया। इस चुनाव में आरके सिंह को 462399 मत मिले। इसके बाद निर्दलीय उम्मीदवार वीरेंद्र कुमार सिंह को 23423 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहें। जबकि चौथे स्थान पर नोटा रहा। 16864 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया।
संदेश विधानसभा में 2376, बड़हरा विधानसभा में 2331, आरा विधानसभा में 1850, अगिआंव (अजा) विधानसभा में 3273, तरारी विधानसभा में 2338, जगदीशपुर विधानसभा में 2537 तथा शाहपुर विधानसभा में 2159 लोगो ने नोटा का बटन दबाया। आंकड़ों पर गौर करे तो अगिआंव विधानसभा में सर्वाधिक 3273 मतदाताओ ने नोटा का बटन दबाया। बता दें की नोटा का मतलब ‘नन ऑफ द एबव’ यानी इनमें से कोई नहीं है। अब चुनाव में आपके पास एक विकल्प होता है कि आप ‘इनमें से कोई नहीं’ का बटन दबा सकते हैं। यह विकल्प है नोटा। इसे दबाने का मतलब यह है कि आपको चुनाव लड़ रहे कैंडिडेट में से कोई भी उम्मीदवार पसंद नहीं है।