Tuesday, November 18, 2025
No menu items!
HomeBiharAraअतिक्रमणकर्ताओं को निर्गत किया जाएगा नोटिस

अतिक्रमणकर्ताओं को निर्गत किया जाएगा नोटिस

  • हाइलाइट्स: Encroachers Notice
    • आगामी तीन दिनों के भीतर माइकिंग के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए
    • तीन दिन बाद स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया होगी शुरू
    • एसडीओ सदर नगर आयुक्त के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अतिक्रमण हटाने की करेंगे कार्रवाई
    • मिल्की अनाइठ मोहल्ले में जलजमाव की समस्या के संबंध में बैठक

बिहार,आरा। भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में आरा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-42 अंतर्गत मिल्की अनाइठ मोहल्ले में जलजमाव की समस्या के संबंध में समीक्षात्मक बैठक की गई। समीक्षा के क्रम में नगर आयुक्त, नगर निगम द्वारा बताया गया कि जगदेव मूर्ति से बाजार समिति होते हुए भेलाई रोड तक नाले पर स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण होने के कारण नियमित सफाई कार्य संभव नहीं हो पा रहा है, जिससे क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है।

Encroachers Notice – आरा में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

इस संबंध में जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि आगामी तीन दिनों के भीतर माइकिंग के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस निर्गत किया जाए तथा संबंधित सूचना विभिन्न दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित कराई जाए, ताकि स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सके, साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, आरा सदर को नगर आयुक्त के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रभावी ढंग से सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग तथा नगर आयुक्त, नगर निगम को ड्रेनेज की सफाई, मरम्मत तथा जल की सुचारु निकासी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस बैठक में नगर आयुक्त, नगर निगम, अनुमंडल पदाधिकारी, आरा सदर, कार्यपालक अभियंता, शाहाबाद पथ प्रमंडल, परियोजना निदेशक, बुडको तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
pintu Bhaiya
Khabre Apki Play
Khabre Apki Play

Most Popular