Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsलिंग जांच के शिकायतों को लेकर अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों को होगी नोटिस

लिंग जांच के शिकायतों को लेकर अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों को होगी नोटिस

Gender Testing: शाहपुर रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डा. अंसारी ने बताया कि अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों में लिंग जांच की लगातार शिकायतें मिल रही हैं।

Gender Testing: शाहपुर रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डा. अंसारी ने बताया कि अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों में लिंग जांच की लगातार शिकायतें मिल रही हैं।

  • हाइलाइट : Gender Testing
    • ज्यादातर अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों में डाक्टर के स्थान पर टेक्नीशियन ही करते हैं अल्ट्रासाउंड

आरा/ शाहपुर: अल्ट्रासाउंड क्लिनिको में लिंग जांच को लेकर मिल रहे लगातार शिकायतों को देखते हुए शाहपुर रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डा. अतिउल्लाह अंसारी द्वारा क्षेत्र के अल्ट्रासाउंड क्लिनिको पर कार्रवाई करने हेतु नोटिस किया जाएगा।

BK

डा. अंसारी ने बताया कि अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों में लिंग जांच की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। शिकायतो को लेकर क्षेत्र के अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों इस तरह के कड़े कदम उठाना अनिवार्य है। ज्यादातर अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों में डाक्टर के स्थान पर टेक्नीशियन ही करते हैं अल्ट्रासाउंड। यदि लिंग जांच के लिए यदि किसी गर्भवती का जांच अल्ट्रासाउंड में करता पाया गया तो उसे पर पीएनडीटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

उक्त एक्ट के तहत अल्ट्रासाउंड व सोनोग्राफी क्लिनिकों में लिंग जांच करना प्रतिबंध है। यदि कोई भी अल्ट्रासाउंड क्लिनिक लिंग जांच का दोषी पाया जाता है तो डाक्टर व लैब कर्मी को तीन से पांच वर्ष की सजा व 10 से 50 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

सूत्र बताते हैं कि अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों में मेडिकल दलालों के माध्यम से अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों तक लिंग जांच के लिए लोग पहुंचते हैं। लिंग जांच के लिए तीन से दस हजार रुपये तक वसूला जाता है। शाहपुर में यह धंधा जोरों पर है। दूर दूर से लोगों की आने की सूचना है।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular