Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरभोजपुर के कुख्यात बालू माफिया सत्येंद्र पांडेय पर अब तक 16 केस...

भोजपुर के कुख्यात बालू माफिया सत्येंद्र पांडेय पर अब तक 16 केस दर्ज

Sand mafia of Bhojpur arrested: खबरे आपकी: भोजपुर जिला के कोईलवर थाना क्षेत्र के पचरूखिया गांव निवासी सत्येंद्र पांडेय की गिनती भोजपुर के कुख्यात बालू माफिया की रूप में होती है। उसका आपराधिक रिकॉर्ड काफी लंबा है। उसके खिलाफ अबतक रंगदारी, हत्या, हत्या के प्रयास और अवैध खनन सहित करीब डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। सभी मामले कोईलवर थाने में दर्ज हैं।

पिछले साल कोईलवर बालू घाट पर दोहरे हत्याकांड में भी वह मुख्य आरोपित था। उसके परिवार के अधिकतर सदस्य इस धंधे में शामिल हैं। उसके परिवार के अधिकतर सदस्य पूर्व में जेल जा चुके हैं। उसके दो पुत्र फिलहाल जेल में बंद हैं। इस बीच मंगलवार को वह अपने दो पुत्रों और भाई के साथ फिर से जेल पहुंच गया।

Republic Day
Republic Day

पुलिस सूत्रों के अनुसार सत्येंद्र पांडेय करीब पांच छह माह पहले ही जेल से आया था। उसके बाद वह फिर से बालू की लूट और घाट पर कब्जे के धंधे में जुट गया है। उसी सिलसिले में वह सोमवार को अपने गुर्गों के साथ कमालुचक दियारे में बालू घाट पर कब्जा करने पहुंचा था। पुलिस के अनुसार उसकी विदेशी राय गुट सहित अन्य गिरोह से अदावत चल रही है। इसे लेकर अक्सर इन गुटों के बीच खूनी संघर्ष होती रहती है। उसी क्रम में पिछले साल जनवरी माह में विदेशी राय और सत्येंद्र पांडेय गिरोह के बीच गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गयी थी।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

Sand mafia of Bhojpur arrested: सत्येंद्र पांडेय के साथ गिरफ्तार उसके पुत्र नीरज पांडेय के खिलाफ भी पूर्व से हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित छह मामले दर्ज हैं। उसका नाम भी दोहरे हत्याकांड में आया था। अपने पिता और भाई की तरह वह भी भोजपुर के टॉप टेन अपराधियों में शामिल है।

इधर, अरुण नट रोहतास में लूट सहित अन्य मामलों में वांछित था। उसके खिलाफ रोहतास में कई मामले दर्ज हैं और टॉप टेन अपराधी में शामिल है। रोहतास पुलिस को उसकी गिरफ्तारी की सूचना दे दी गयी है। एसपी के अनुसार अन्य अपराधियों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular