Friday, November 22, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeमंदिर के पास शराब बेचने वाले महिलाओं पर करते थे टोनबाजी: विरोध...

मंदिर के पास शराब बेचने वाले महिलाओं पर करते थे टोनबाजी: विरोध करने पर दो को मारी गोली

Nurpur Azimabad Bhojpur: शराब बेचने का विरोध करने पर बदमाशों ने दो दोस्तो को मारी गोली

  • अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव की शनिवार की रात की घटना
  • दोनों घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से पटना किया गया रेफर
  • घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

Bihar/Ara: भोजपुर के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में शनिवार की रात शराब बेचने का विरोध करने पर बदमाशों ने दो दोस्तों को गोली मार दी। एक को दो जबकि दूसरे एक गोली लगी है। उससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आरा सदर अस्पताल में इलाज के बाद दोनों को पटना रेफर कर दिया गया है।

घायलों में नूरपुर गांव निवासी लक्ष्मण साह का 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार और उसी गांव के कमलेश ठाकुर का 30 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार शामिल है। कुंदन कुमार को को एक दाहिने साइड कमर व एक गोली बाये पैर में घुटने के नीचे लगी है। राहुल कुमार को एक गोली दाहिने साइड पेट में लगी है। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और छानबीन शुरू कर दी गयी है।

Nurpur Azimabad Bhojpur: जख्यी राहुल कुमार ने बताया कि गांव के ही चार व्यक्ति गांव में स्थित मंदिर के पास शराब बेचते हैं। वहां सुबह-शाम गांव और उनके घर की महिलाएं आती-जाती हैं। उन पर शराब बेचने वाले लोगों द्वारा टोनबाजी की जाती है। शनिवार की रात उनके द्वारा शराब बेचने का विरोध किया। उसको लेकर उनके बीच कहासुनी हुई। उसके बाद उन युवकों ने ताबड़तोड़ दोनों दोस्तों को गोली मार दी। उससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों की हालत चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। राहुल कुमार ने गांव के ही संतोष कुमार,रोशन कुमार उर्फ लालू ,संपूर्ण कुमार उर्फ छोटू और संजय कुमार चौधरी उर्फ दारा पर गोली मारने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular