Tuesday, April 1, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरआरा नूतन छात्रावास के पास जमकर मारपीट, दो छात्र जख्मी

आरा नूतन छात्रावास के पास जमकर मारपीट, दो छात्र जख्मी

Nutan Hostel Ara fight:आरा में पूर्व के विवाद को लेकर के पास दो पक्षों के बीच मारपीट

  • नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत नूतन छात्रावास के समीप हुई घटना
  • घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन में जुटी

Bihar/Ara: आरा में पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें दो छात्र जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जिनका इलाज कराया जा रहा है।

BK

जानकारी के अनुसार नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत नूतन छात्रावास के समीप की यह घटना बतलाई जा रही है। जख्मी छात्र रोहतास जिले का मूल निवासी है जो आरा नूतन छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

बताया जा रहा है नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत नूतन छात्रावास (Nutan Hostel Ara fight) के समीप यह घटना हुई जिसमे गाड़ी लगाने का विवाद सामने आ रहा है। रोहतास जिला निवासी जख्मी छात्र मनीष द्वारा बतलाया गया कि वह नूतन छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता है। पहले से कोई विवाद नही था गाड़ी लगाने के विवाद में यह घटना हुई है।

वही दूसरे जख्मी शिवम द्वारा बतलाया गया कि पूर्व का भी कुछ विवाद था तथा आज गाड़ी लगाने के विवाद में अलोक व रवि मिश्रा के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन में जुट गई है। वही मारपीट की घटना से छात्रों में आक्रोश है।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular