Ojhawalia turn – दवा लेने जा रहे बीए के छात्र की डंपर की चपेट में आने से मौत
आरा। भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के ओझवलिया मोड़ (Ojhawalia turn) के समीप रविवार की सुबह बेलगाम डंपर ने पैदल जा रहे एक छात्र को रौंद दिया। इसमें छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृत छात्र अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के अमेहता गांव निवासी राजू सिंह का पुत्र 20 वर्षीय पुत्र अजित कुमार है। वह अहमेता गांव स्थित कॉलेज में बीए पार्ट वन का छात्र था। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिये आरा सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया, जबकि चालक भागने में सफल रहा।
Ojhawalia turn – Belgaum dumper crushed student
- पैदल जा रहे छात्र को डंपर ने रौंद डाला, मौके पर चली गयी जान
- पीरो थाना के ओझवलिया मोड़ के समीप रविवार की सुबह की घटना
छात्र के भाई अमित कुमार ने बताया कि अजित रविवार की सुबह दवा लेने पीरो बाजार गया था। उसी बीच ओझवलिया मोड़ (Ojhawalia turn) के समीप सामने से आ रही बेलगाम डंपर ने उसको रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक डंपर छोड़ फरार हो गया। छात्र की मौत के बाद उसके घर में कोहराम और रोना-धोना मच गया। बेटे के वियोग में मां शीला देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। बताया जाता है कि मृत छात्र अपने तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था। उसके परिवार में मां शीला देवी, दो भाई अमित कुमार एवं सोनू कुमार है।
Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें