Thursday, April 25, 2024
No menu items!
Homeकरियरभारतीय सेना का अधिकारी बन कनिष्क ने बढ़ायी जिले की मान

भारतीय सेना का अधिकारी बन कनिष्क ने बढ़ायी जिले की मान

Kanishka – देहरादून एकेडमी से शनिवार को पास आउट हुआ शाहपुर के करनामेपुर का कनिष्क

तीन साल के कठिन परिश्रम के बाद कनिष्क थल सेना का अधिकारी बना

Kanishka शाहपुर। सफल वही होते हैं, जिनके सपनों में जान होती है। पंखों से कुछ नहीं होता, उड़ान वही भरता है, जिसके हौसलों में जान होती है। इसे साबित कर दिखाया शाहपुर के करनामेपुर गांव निवासी कनिष्क पांडेय ने। अपनी मेहनत और लगन के बल पर कनिष्क पांडेय भारतीय थल सेना का अधिकारी बन गया। अपने कारनामे से उसने पूरे जिले का मान बढ़ाया है। शनिवार को उत्तराखंड के देहरादून स्थित सैन्य एकेडमी में पासिंग आउट के बाद वह अफसर बना।

शनिवार को माता-पिता के सामने सम्मानित किया गया कनिष्क

23
23

कनिष्क पांडेय बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि का छात्र रहा है। स्कूल समय से ही उसका सपना भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने का था। उसने पहले प्रयास में ही उसने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासल की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर ली। उसके बाद देहरादून स्थित सैन्य एकडेमी में तीन वर्ष के कठिन परिश्रम के बाद से शनिवार के दिन पासिंग आउट कर थल सेना के अधिकारी बने। माता पिता के सामने पुत्र Kanishka को सम्मानित होने परिवार वालो के लिए भी बेहद ही खास अनुभव रहा। पिता कन्हैया जी पांडे व माता रूबी पांडे छोटी उम्र में ही पुत्र के इस कामयाबी से काफी खुश है।

Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

भोजपुर में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से युवक की मौत

हत्या के मामले में दूल्हे के पिता समेत तीन गिरफ्तार

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!