auto drivers – उक्त आरोपित ऑटो चालकों से रंगदारी वसूल करता था
auto drivers खबरे आपकी बिहिया. तियर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के मनियारा गांव में गुरूवार को छापेमारी कर ऑटो चालकों से रंगदारी मांगे जाने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपित का नाम दीपक यादव है जो कि मनियारा निवासी वीरेन्द्र यादव का पुत्र है.
जानकारी के अनुसार तियर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव स्थित ऑटो स्टैण्ड में उक्त आरोपित ऑटो चालकों से रंगदारी वसूल करता था तथा नहीं देने पर मारपीट भी करता था. मामले को लेकर ऑटो चालकों द्वारा थाने में शिकायत की गयी जिसको लेकर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपित को जेल भेजने में जुटी हुई है.
चार वर्षों का प्रेम, प्रेमविवाह, प्रेमी गया जेल