Friday, December 6, 2024
No menu items!
HomeNewsपीडीएस का चावल बेचते एक गिरफ्तार

पीडीएस का चावल बेचते एक गिरफ्तार

आरा। मुफस्सिल थाना की पुलिस ने पीडीएस का चावल बेचते एक शख्स को दबोच लिया। वह गोठहूला गांव का विष्णु प्रसाद बताया जा रहा है। वह लूना बाइक से पीडीएस का चावल लेकर बेचने जा रहा था। इस मामले में एमओ रजनीकांत ओझा के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

भोजपुर-रोहतास के बॉर्डर पर चल रहा गेसिंग का धंधा, भोजपुर पुलिस का खुलासा

उसमें विष्णु प्रसाद के साथ ही डीलर को भी आरोपित किया गया है। इधर, नवादा थाना की पुलिस ने मारपीट के मामले में औरंगाबाद के गोह थाना क्षेत्र के जुझापुर गांव निवासी अरविंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उस पर मारपीट करने व दलित उत्पीड़न का केस है।

आरा में सुन्नी वक्फ बोर्ड पर दबंगों ने जमाया कब्जा, कार्रवाई नहीं होने पर भड़के एसपी

बताया जा रहा है कि 23 मई को बाजार समिति में मारपीट हुई थी। उसे लेकर बहिरो गांव निवासी प्रमोद कुमार द्वारा केस किया गया था।

एसपी की इस कार्रवाई व एक साथ पांच पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी से महकमे में खलबली

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular