एक साल, नौ फेज और पुलिस ने खोज निकाले 399 गायब मोबाइल
भोजपुर पुलिस की कामयाबी:
नौंवे फेज में बरामद किए गये 30 एंड्रॉयड मोबाइल
पुलिस कार्यालय में शुक्रवार को एसपी द्वारा सभी धारकों को सौंपा गया मोबाइल
15 अगस्त 2021 को शुरू किया गया था मोबाइल की बरामदगी का अभियान
फोटो-
आरा। भोजपुर पुलिस की मोबाइल बरामदगी अभियान को दिन प्रतिदिन कामयाबी मिल रही है। अभियान के नौंवे फेज में पुलिस द्वारा गायब 30 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया गया है। सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शुक्रवार को एसपी संजय कुमार सिंह एवं अन्य पुलिस अफसरों द्वारा पुलिस कार्यालय में धारकों को उनका मोबाइल सौंप दिया गया। अभियान के दौरान पुलिस की ओर से अबतक 399 गायब मोबाइल बरामद कर ली गयी है। इससे पहले आठवें पेज में 40 तथा सातवे फेज में भी 65 मोबाइल बरामदगी किये गये थे। बताते चले कि आम लोगों के लूट, चोरी और गायब मोबाइल की बरामदगी को लेकर तत्कालीन एसपी द्वारा पिछले साल अगस्त माह से ही तीन अलग-अलग टीम गठित की गयी थी। उसके बाद से ही टीम लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी लगातार चलता रहेगा। एसपी ने टीम के अफसरों की सराहना की और सम्मानित करने की बात कही। टीम में गजराजगंज ओपी इंचार्ज चंदन कुमार, धोबहां ओपी इंचार्ज सुशांत कुमार, सिन्हा ओपी इंचार्ज राजीव कुमार और खवासपुर ओपी इंचार्ज दीपक कुमार तथा डीआईयू के जवान अमित कुमार सिन्हा शामिल है।
आईएमईआई नंबर के सहारे पुलिस खोज रही मोबाइल
आरा। एसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि वैज्ञानिक और तकनीकी तरीके से मोबाइल को खोजबीन की जाती है। कहा कि टीम सबसे पहले विभिन्न थानों में दर्ज मोबाइल संबंधी घटना की जानकारी एकत्रित करती है। इस दौरान मोबाइल के आईएमईआई नंबर लेने के बाद बरामदगी में जुट जाती है। बरामद मोबाइल के स्वामित्व का सत्यापन कर धारकों को सौंप दिया जाता है। इससे पहले सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाती है। मोबाइल कोर्ट से रिलीज भी कराया जाता है। ताकि मोबाइल धारकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।
फेज के साथ बढ़ती जा रही मोबाइल बरामदगी की संख्या
आरा। 15 अगस्त 2021 को भोजपुर के तत्कालीन एसपी की ओर से शुरू अभियान के तहत अबतक 399 मोबाइल बरामद किये गये हैं। फेज के अनुसार मोबाइल बरामदगी की जा रही है। अबतक नौ फेज पूरे हो चुके हैं। वहीं फेज के साथ मोबाइल मिलने की संख्या भी बढ़ती जा रही है। बता दें कि 26 अगस्त तक को नौवें फेज में 30 मोबाइल मिले हैं। वही 19 जून 22 तक आठवें फेज में 40 मोबाइल तथा सातवें फेज में 65 मोबाइल मिले थे। फरवरी माह में संपन्न छठवें फेज में 60 मोबाइल बरामद किये गये थे। उससे पहले पांचवें फेज में 31 जनवरी को 50, जबकि चौथे फेज 31 दिसंबर को भी पुलिस ने 40 लोगों के मोबाइल खोज कर लौटाये गये थे। तीसरे फेज में भी 40 मोबाइल बरामद किये गये थे।