Wednesday, December 18, 2024
No menu items!
HomeNewsखुला राज: प्रेमिका से मिलने मुंबई गया था चार बच्चों का बाप

खुला राज: प्रेमिका से मिलने मुंबई गया था चार बच्चों का बाप

father love story: प्रेमिका की शादी की खबर से बेचैन हो मुंबई चला गया था चार बच्चों का बाप

लापता सीएसपी संचालक घर लौटा, प्रेमिका से मिलने गया था मुंबई

एसडीपीओ बोले: घरवालों को गुमराह करने के लिये मेन सड़क पर छोड़ी थी बाइक

खबरे आपकी बिहार/आरा: भोजपुर के हसनबाजार ओपी क्षेत्र के बैसाडीह गांव निवासी सीएसपी संचालक पुलिस की दबिश के कारण मंगलवार को घर लौट गया। वह अपनी प्रेमिका से मिलने और शादी रचाने मुंबई चला गया था। उससे पूछताछ के बाद एसडीपीओ राहुल सिंह ने यह जानकारी दी।

father love story: मोबाइल सर्विलांस से खुला राज, पुलिस की सख्ती से घर लौटा संचालक

father love story

उन्होंने बताया कि बैसाडीह गांव निवासी सीएसपी संचालक सोनू कुमार शादीशुदा और चार बच्चों का पिता है। उसकी प्रेमिका मुंबई में रहती है और उसकी शादी होने वाली है। प्रेमिका की शादी की खबर सुन वह उससे मिलने और शादी करने की फिराक में मुंबई चला गया। इस दौरान उसने घरवालों और पुलिस को गुमराह करने के लिये नाटक रची थी। इसके तहत उसने बीच सड़क पर अपनी बाइक छोड़ दी थी। इससे उसके परिवार वाले अनहोनी की आशंका से परेशान हो गये थे। मामले की गंभीरता को देखते हुये संचालक के मोबाइल की सीडीआर और लोकेशन को ट्रेस किया गया। इससे उसके मुंबई में होने की जानकारी मिली। उसके बाद उससे बात कर वापस बुलाया गया।

23 दिसंबर को बाइक से घर से निकला संचालक हो गया था लापता

बताया जाता है कि बैसाडीह गांव निवासी रामनाथ साह का पुत्र सोनू कुमार कातर में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का सीएसपी चलाता है। बुधवार की शाम चरपोखरी जाने की बात कह वह घर से बाइक से निकला था। कुछ देर बाद उसने फोन द्वारा परिजनों को सूचित किया कि उसकी बाइक चरपोखरी में खराब हो गई है। इसलिए वह टेम्पो से वापस घर लौट रहा है। लेकिन वह वापस घर नहीं पहुंचा।

इस बीच गुरुवार को उसकी बाइक नोनार जाने वाले रास्ते में लावारिस हालत में मिली। सोनू के इस तरह लापता होने से परिजन काफी चिंतित और परेशान हो गये। उसे लेकर उसके पिता द्वारा हसनबाजार ओपी में आवेदन देकर अपहरण की आशंका जताई थी। उसके वापस आने से परिजन और पुलिस ने राहत की सांस ली है।

पढ़ें: भोजपुर जिला पार्षद के अध्यक्ष व् उपाध्यक्ष के लिए बढ़ी सियासी सरगर्मी

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular