Friday, May 9, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsभोजपुर में अफीम की खेती का खुलासा, भारी मात्रा में डोडा बरामद

भोजपुर में अफीम की खेती का खुलासा, भारी मात्रा में डोडा बरामद

Opium cultivation: भोजपुर जिले के शाहपुर दियारा के दामोदरपुर बधार में छह बीघा में अफीम की खेती किए जाने का मामला सामने आया है।

Opium cultivation: भोजपुर जिले के शाहपुर दियारा के दामोदरपुर बधार में छह बीघा में अफीम की खेती किए जाने का मामला सामने आया है।

  • हाइलाइट्स: Opium cultivation
    • शाहपुर दियारा के दामोदरपुर में छह बीघे में अफीम की खेती का खुलासा
    • उत्पाद विभाग की टीम ने बहोरनपुर थाने की पुलिस के साथ की छापेमारी
    • फसल काटकर खेत की कर दी गई है जुताई और पटवन भी कर दी गई है
    • एक साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल के पहुंचने से दियारा में मचा हड़कंप
    • बरामद डोडा से अफीम के मूल्यांकन में जुटी है उत्पाद विभाग की टीम

आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के शाहपुर दियारा के दामोदरपुर बधार में छह बीघा में अफीम की खेती किए जाने का मामला सामने आया है। यहां से भारी मात्रा में डोडा बरामद किया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर सहायक उत्पाद आयुक्त रजनीश के आदेश पर जगदीशपुर उत्पाद थाने की उत्पाद विभाग की टीम ने बहोरनपुर थाने की पुलिस के साथ रविवार को दियारा इलाके में छापेमारी की।

Shivraji Tola - बारात में नाच के दौरान विवाद में दूल्हे के बड़े भाई को मारा चाकू
Shivraji Tola - बारात में नाच के दौरान विवाद में दूल्हे के बड़े भाई को मारा चाकू

हालांकि इस दौरान टीम को अफीम की फसल नहीं मिली, लेकिन वहां से भारी मात्रा में डोडा बरामद किया गया है। फसल काटकर खेतों की जुताई कर दी गई है और एक-दो दिन पहले ही पटवन कर दी गई है। अभी पटवन किए गये खेतों में नमी बनी हुई है। छापेमारी के दौरान एक साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल के दियारा में पहुंचने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

बरामद डोडा को टीम ने ट्रैक्टर पर लाद कर जगदीशपुर उत्पाद थाना लाया है। वरीय अधिकारियों के निर्देश के आलोक में बरामद डोडा का वजन करने की कार्रवाई अभी चल रही है। इसके बाद अफीम का मूल्यांकन उत्पाद विभाग की टीम की ओर से किया जाएगा। छापेमारी टीम का नेतृत्व उत्पाद दारोगा अजीत कुमार ने किया।

चारों तरफ से मक्का की खेती के बीच में हुई थी अफीम की खेती

दामोदरपुर बधार में अफीम की खेती जहां पर हुई थी, उसके चारों तरफ मक्का की खेती हुई है। इससे लोगों को या पुलिस को कहीं से अफीम की खेती की जानकारी नहीं मिल रही थी। हालांकि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस काफी खोजबीन के बाद मक्के के खेतों के बीच से गुजरती हुई वहां अंततः पहुंच गई। वहां खोजबीन में भारी मात्रा में डोडा बरामद किया गया।

पुलिस टीम खेत मालिक की कर रही पहचान

उत्पाद विभाग और स्थानीय थाने की पुलिस उक्त जमीन के मालिक की पहचान करने में जुटी है। इस मामले में जमीन मालिक की पहचान कर उसके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की कार्रवाई चल रही है। इसके बाद मालिक के गिरफ्तारी कर पुलिस पूछताछ करेगी। इसके बाद ही अफीम की खेती करने के मामले से पूरी तरह पर्दा उठ पाएगा।

फरवरी में कोईलवर के खेसरहिया में अफीम की खेती को किया गया था नष्ट

इसके पूर्व जिले के गीधा थाना क्षेत्र के खेसरहियां गांव में अफीम की खेती का मामला बीते फरवरी महीने में सामने आया था। तब कोईलवर अंचलाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अफीम की फसल को नष्ट कर दिया गया था। खेसरहिया में सात छोटे- छोटे प्लॉट में अफीम की खेती की गई थी। एसडीओ के आदेश पर सीओ को दंडाधिकारी नियुक्त कर अफीम की खेती को नष्ट कराया गय। साथ ही नमूना लेकर साक्ष्य के तौर पर उसे सील किया गया था।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!