Friday, December 6, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानयूपी की तर्ज पर बिहार के निचली अदालत को बंद करने का...

यूपी की तर्ज पर बिहार के निचली अदालत को बंद करने का दें आदेश

जिला बार के सचिव ने पटना उच्च न्यायलय के मुख्य न्यायमूर्ति को भेजा निवेदन पत्र

बिहार।आरा। जिला बार एशोसिएशन, आरा के सचिव विद्या निवास सिंह उर्फ दीपक सिंह ने पटना उच्च न्यायलय के मुख्य न्यायमूर्ति को निवेदन पत्र भेजा है। दिए गए पत्र में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी निचली अदालत बंद हो गई है। माननीय उच्च न्यायलय इलाहाबाद उत्तर प्रदेश ने सर्कुलर जारी कर 27 अप्रैल 2020 तक कोर्ट बंद करने का आदेश जारी किया है।

रेलवे चिकित्सालयों में उपलब्ध हैं पर्याप्त चिकित्सा सामग्री

उन्होंने मुख्य न्यायमूर्ति से निवेदन करते हुए कहा कि बिहार राज्य के भी सभी निचली अदालत को बंद कर सभी न्यायाधीश, न्यायिक पदाधिकारी एवं न्यायिक कर्मचारी को कोराना वायरस महामारी संक्रमण से बचाने का आग्रह किया। मानवता की रक्षा के लिए उक्त तत्वों के आलोक में उचित एवं न्यायपूर्ण आदेश प्रदान कर बिहार के न्यायालय कर्मियों की रक्षा करें।

- Advertisment -

Most Popular