आरा। चर्चित समाजसेवी व भाजपा नेता इंजीनियर संजय शुक्ला के सौजन्य से शनिवार को जनता की दिन-रात सेवा करने वाले पुलिस कर्मियों को कोरोना से बचाव को लेकर सामग्री उपलब्ध करायी गयी। इसके तहत धोबहां ओपी में तैनात सभी पुलिस कर्मियों को साबुन, मास्क व सैनेटाईजर दिये गये। युवा कार्यकर्ता नवीन पांडेय द्वारा ओपी प्रभारी को पुलिस के तमाम कर्मचारियों के लिए मास्क, साबुन व सैनिटाइजर प्रदान किया।
उन्होंने कहा की इस संकट की घड़ी में पुलिस, जिला प्रशासन सहित तमाम सेवाओं के कर्मचारी अपनी जान को जोखिम में डाल कर हम भोजपुर के तमाम जनता के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। ऐसे में उन लोगों के साथ हर वक्त खड़ा रहना होगा और उन्हें सपोर्ट करना होगा। ऐसे लोगों के प्रति दिल में सम्मान रख कर ही हम व यह पूरा समाज इस करोना जैसे भयंकर वैश्विक महामारी से निजात पा सकेगा। साथ ही यह भी कहा कि हमें अपने व अपने समाज के संगठनों के साथ मिलकर एक दूसरे का समर्थन व सहयोग करते हुए सभी जरूरतमंद लोगों का ख्याल भी रखें।
संपत्ति विवाद में देवर ने भाभी को पीटा