Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsगोली मार मवेशी कारोबारी से लूटपाट मामले में पांच बदमाश गिरफ्तार

गोली मार मवेशी कारोबारी से लूटपाट मामले में पांच बदमाश गिरफ्तार

Paiga Loot Exposed:बड़हरा थाना क्षेत्र के नेकनाम टोला और कटिहार से पकड़े गये पांचों बदमाश

लूटा गया मोबाइल, इस्तेमाल बाइक, हथियार और दो गोली बरामद

Republic Day
Republic Day

खबरे आपकी बिहार आरा। भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र के पैगा गांव के समीप मवेशी कारोबारी से लूट का पुलिस द्वारा खुलासा कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मवेशी व्यवसायी से लूटा गया मोबाइल, हथियार, दो गोली और लूट में इस्तेमाल बाइक भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों में बड़हरा थाना क्षेत्र के नेकनाम टोला निवासी सुग्रीम साह, लवकुश कुमार, शालीग्राम टोला निवासी संतोष कुमार यादव, कटिहार निवासी रवि कुमार और पंकज कुमार मोदी शामिल हैं। पंकज मूल रूप से पूर्णिया का रहने वाला है और फिलहाल कटिहार में रहता था।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

Paiga Loot Exposed:बड़हरा थाना क्षेत्र के पैगा के समीप 23 जनवरी की घटना

Paiga loot exposed five crooks arrested
Paiga loot exposed – five crooks arrested

पुलिस के अनुसार 23 जनवरी की रात बड़हरा थाने के पैगा के समीप गोली मारकर मवेशी व्यवसायी से मोबाइल लूट ली गयी थी। उसे लेकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। लूट की घटना के बाद एसपी विनय तिवारी के निर्देश पर टीम बनाकर अपराधियों की धरपकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही थी।

तहकीकात में मोबाइल सर्विलांस के जरिये बड़हरा थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश द्वारा पंकज मोदी को कटिहार से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया। उसकी निशानदेही पर कटिहार से ही रवि कुमार, जबकि भोजपुर से तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद रविवार को पांचों को जेल भेज दिया गया। हथियार बरामदगी में भी रवि कुमार, संतोष कुमार यादव, सुग्रीम साह और लवकुश कुमार के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी।  

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular