Sunday, November 24, 2024
No menu items!
Homeमनोरंजनसंगीत जीवन को गतिमान बनाता है- रश्मि चौधरी

संगीत जीवन को गतिमान बनाता है- रश्मि चौधरी

खबरे आपकी Pakdi – Music and Art Point आरा शहर के पकडी सर्किट हाउस के सामने अपने 24 वर्षों के संगीत एक सफर के साथ म्यूजिक एंड आर्ट प्वाइंट का नए भवन में भव्य उद्घाटन हुआ। समारोह का उद्घाटन जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि चौधरी ने किया। अतिथियों का स्वागत करते हुए निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सागर ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता प्रो. रण विजय कुमार, संचालन राजा अविनाश एवं धन्यवाद ज्ञापन राज किशोर पाठक ने किया।

इस मौके पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि चौधरी ने कहा कि संगीत जीवन मे उत्प्रेरक का कार्य करता है। आपका कर्तव्य क्षेत्र चाहे जो भी हो, आप प्रशासक हो, चिकित्सक हो या अध्यापक हो। संगीत आपके जीवन को गतिमान बनाता है, एक प्रशासक भी कला के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर सकता है।

संस्थापक अध्यक्ष चिकित्सक डॉ. कुमार जितेंद्र ने कहा कि गीत-संगीत और नृत्य में कैरियर की अपार संभावनाएं हैं, म्यूजिक एंड आर्ट प्वाइंट इसके लिए सर्वोत्तम प्लेटफार्म है। अति विशिष्ट अतिथि पुलिस इंस्पेक्टर विजय कुमार राय ने कहा कि मनुष्य जब मानसिक रूप से उद्वेलित होता है, तो संगीत उसे सबल और सुकून प्रदान करता है, संगीत से जुड़े लोग कभी अपराध नहीं करते।

मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक स्पेशल क्राइम ब्रांच सुजीत कुमार चौधरी ने इस तरह के शिक्षण संस्थान को बच्चों का सर्वांगीण विकास का केंद्र बताया। जाॅ प्लस टू उच्च विद्यालय के प्राचार्य डॉ. शंभू नाथ मिश्रा ने कहा कि म्यूजिक एण्ड आर्ट प्वाइंट शहर का इकलौता संगीत संस्थान है, जहां शास्त्रीय और पाश्चात्य संगीत की शिक्षा दी जाती है।

अध्यक्षीय भाषण में प्रो. रण विजय कुमार ने कहा कि सृष्टि के निर्माण के साथ ही संगीत की विकृति की अनुकृति मनुष्य ने सभ्यता के विकास के साथ साथ लिया। संगीत शाश्वत है, चिरंतन है। समारोह में मुकुल मित्तल, डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. निर्मल कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अजय श्रीवास्तव, अधिवक्ता सुरेश प्रसाद, राजेश तिवारी, डॉ. आरके सिंह, डॉ. अनुरंजन कुमार की गरिमामय उपस्थिति रही।

आयोजन को सफल बनाने में आयुष पटेल, गौरव विशाल सिंह, मनु राज, आरजे विकास, पवन सिंह, सुधीर कुमार, अभिषेक कपूर, मिथिलेश प्रेमी, सुमित सिंह, सत्यम सिंह, राजा पांडेय, पीयूष कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर सैकड़ों अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित उपस्थित रहें।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular