Saturday, May 10, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsबर्फीली हवाओं के प्रभाव से ठिठुरते रहे लोग, अलाव का कागजी कोरम...

बर्फीली हवाओं के प्रभाव से ठिठुरते रहे लोग, अलाव का कागजी कोरम पूरा

Paperwork for Bonfire completed: बर्फीली हवाओं के प्रभाव से मंगलवार को हाड़ कंपाने वाली सर्दी से लोग परेशान रहे। रात 12 बजे के बाद से ही चल रही तेज सर्द हवा ने लोगो की रफ्तार धीमी कर दी।

Paperwork for Bonfire completed: बर्फीली हवाओं के प्रभाव से मंगलवार को हाड़ कंपाने वाली सर्दी से लोग परेशान रहे। रात 12 बजे के बाद से ही चल रही तेज सर्द हवा ने लोगो की रफ्तार धीमी कर दी।

  • हाइलाइट्स: Paperwork for Bonfire completed
    • सर्द हवा से बढ़ी कनकनी, जीवन की रफ्तार पर लगी ब्रेक, ठिठुरते रहे लोग
    • अपने कर्मठ, ईमानदार, जुझारू को मत देकर अपने आप को कोस रहें कई वार्ड के मतदाता
    • शाहपुर नगर पंचायत के सभागार में कल बुधवार को होगी मासिक बोर्ड की बैठक

आरा/शाहपुर: बर्फीली हवाओं के प्रभाव से मंगलवार को हाड़ कंपाने वाली सर्दी से लोग परेशान रहे। कोहरे का कहर ऐसा रहा कि पूरे दिन धूप का दर्शन नहीं हुआ। जनवरी माह के शुरूआत में ही ठंड ने अपना रूतबा दिखाना शुरू कर दिया है। सर्दी के साथ ही जरूरत मंदों की परेशानी भी बढ़ने लगी है। लेकिन नपं प्रशासन ठंड से बचाव का अभी कागजी कोरम ही पूरा करने में जुटा है।

youtube@KhabreApki
youtube@KhabreApki

मौसम के बदले मिजाज ने आमजन की परेशानी बढ़ा दी है। रात 12 बजे के बाद से ही चल रही तेज सर्द हवा ने लोगो की रफ्तार धीमी कर दी है। कड़ाके की ठंड के कारण किसानों को भी खासी परेशानी हो रही है। पशुओं के चारे की व्यवस्था में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पशुओं के दुग्ध उत्पादन पर भी असर पड़ा है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

अलाव की अभी तक समुचित व्यवस्था नहीं : ठंड ने अपना प्रभाव दिखना भी शुरू कर दिया है। लेकिन शाहपुर नगर पंचायत के प्रतिनिधियों को अभी ठंड का एहसास नहीं हो रहा है। कंपकपाती ठंड में भी नपं प्रशासन की ओर से मात्र छः जगहों पर अलाव का कोरम पूरा किया गया है। नगर के 11 वार्डों में सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से लोगों में मायूसी दिखी। कई वार्ड के लोग अपने कर्मठ, ईमानदार, जुझारू प्रत्याशी को मतदान के द्वार सदन में भेजकर अपने आप को कोस रहें है।

लोगों का कहना है कि मौसम विभाग पूर्व से ही अलर्ट कर रहा है। लेकिन प्रतिनिधियों की निष्क्रियता से प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अलाव जलाने के लिए समुचित प्रक्रिया भी शुरू नहीं की गई है। लोगों ने यह भी कहा कि जब ठंड अधिक पड़ने लगती है तब स्थानीय प्रशासन कागजों पर ही अलाव जलाकर अपना कोरम पूरा कर लेता है। नगर पंचायत के सभी वार्ड में ठंड से बचाव के लिए अभी तक कोई समुचित पहल नहीं किया गया है।

मासिक बोर्ड की बैठक कल : शाहपुर नगर पंचायत के सभागार में कल बुधवार को मासिक बोर्ड की बैठक होनेवाली है। बैठक में होने वाले निर्णय पर लोगों की निगाहें है। वही वार्ड पार्षद बबीता देवी द्वारा बताया गया की इस बैठक में गत बैठक की संपुष्टि करने के साथ ही एनजीओ को क्लीन चिट देकर अगले एक साल तक के लिए फिर इसी तरह साफ सफाई करने की जिम्मेवारी दी जाएगी।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!