Parking place in Ara-महावीर टोला, शीशमहल चौक, टमटम पड़ाव सहित आठ जगहों पर पार्किंग का प्रस्ताव
पुराना अभिलेखागार भवन, पुरानी डीईओ ऑफिस और सदर अस्पताल की खाली जमीन भी चयनित
खबरे आपकी Parking place in Ara आरा शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और जाम से पूरी तरह निजात दिलाने के लिये पुलिस द्वारा पार्किंग को लेकर पहल की गयी है। इसे लेकर पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा आठ जगहों को चिन्हित किया गया है। उन जगहों की पार्किंग के लिये बंदोबस्ती का प्रस्ताव डीएम को भेजा गया है। इस प्रस्ताव पर डीएम की मुहर लगने के साथ ही शहर में पार्किंग व्यवस्था शुरू हो जायेगी। इससे जहां लोगों को सड़क किनारे ओर जहां-तहां गाड़ी पार्क करने की समस्या से निजात मिल जायेगी। वहीं बाइक चोरी का डर भी खत्म हो जायेगा।
Parking place in Ara-पुलिस की स्पेशल टीम ने शहर का दौरा कर चिन्हित की जगह
बताते चलें कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर एसपी विनय तिवारी द्वारा पिछले दिनों शहर में मास्टर प्लान लागू की गयी है। उसके तहत लेन ड्राइविंग, वनवे और नो इंट्री व्यवस्था शुरू की गयी है। पहली बार सिग्नल सिस्टम भी लागू की गयी है। चिन्हित चौक और चौराहों पर ट्रैफिक पोस्ट भी बनाये गये हैं। उसी कड़ी में पार्किंग की व्यवस्था भी की जा रही है। उसे लेकर एसपी के निर्देश पर विशेष टीम द्वारा पूरे शहर का भ्रमण कर पार्किंग के लिये आठ जगहों को चिन्हित किया गया है। गौरतलब हो कि पार्किंग नहीं होने से सड़क किनारे गाड़ी लगा देते हैं। इसके कारण अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है। वहीं गाड़ी चोरी की घटनायें भी होती रहती है।
पढ़ें- आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र पड़ोसी की पत्नी को भगा ले जाना वाला गिरफ्तार
पढ़ें- पार्टी में बना प्लान और शाम में गोलियों से भून दिया गया माले नेता का पुत्र
इन जगहों पर पार्किंग स्थल बनाने का प्रस्ताव
- महावीर टोला एलआईसी बिल्डिंग के पूरब रोड के दक्षिण
- न्यू डीएम ऑफिस के सामने पुराने अभिलेखागार भवन का प्रांगण
- भीएस मॉल के सामने से उतर बॉउंड्री से घिरी खाली जमीन
- सदर अस्पताल के सामने खाली जमीन
- रमना मैदान पूरब-दक्षिण कोना महाराजा कॉलेज के सामने और पश्चिम-दक्षिण कोना रेडक्रॉस के सामने
- शीशमहल चौक (पुराना टमटम पड़ाव)
- स्टेशन रोड, सैमसंग दुकान के पीछे महाराजा कॉलेज का मैदान
- सब्जी मंडी, पीर बाबा के पूरब पुराना डीईओ ऑफिस कैंपस