Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरआराः विस्फोट से मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त, दंपति समेत चार झुलसे

आराः विस्फोट से मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त, दंपति समेत चार झुलसे

घायल दंपति इलाज के लिए सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर

टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मोहल्ले की गुरुवार सुबह घटी घटना

House damaged after explosion

विस्फोट से मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त, खिड़की व दरवाजे भी उखड़े

छानबीन में जुटी पुलिस, घटनास्थल का एफएसएल टीम ने की जांच

बिहार आरा। भोजपुर के टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मुहल्ला स्थित एक घर में वृहस्पतिवार की सुबह अचानक विस्फोट हो गया। इससे गृहस्वामी दंपति समेत चार लोग बुरी तरह से झुलस गये। मकान का एक हिस्सा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। आनन-फानन में झुलसे चारों लोगों को सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद दो लोगों को पटना रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर मोहल्ले व आसपास के इलाके में सनसनी मच गई।

Republic Day
Republic Day
House damaged after explosion
House damaged after explosion

जानकारी के अनुसार झुलसे लोगों में गृहस्वामी डोमन पांडेय, उसकी पत्नी शनिचरी देवी, पुत्र अमन पांडेय व एक अन्य बुजुर्ग महिला सुशीला देवी शामिल हैं। सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष जन्मेजय राय दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये और छानबीन शुरू कर दी गयी। बाद में एसपी सुशील कुमार व सदर एसडीपीओ अजय कुमार भी पहुंचे और जांच की।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

एसपी की पहल पर एफएसएल की टीम भी मौके पर जांच की। एसपी सुशील कुमार ने बताया कि लिकेज होने के कारण गैस पूरे घर में भर गया था। सुबह चूल्हा जलाते ही पूरे घर में आग फैल गयी और विस्फोट कर गया। उन्होंने कहा कि वैसे एफएसएल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा।

Sadar hospital ara
Sadar hospital ara
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular