Thursday, March 28, 2024
No menu items!
Homeराजनीतबिहिया पहुंचे पशुपति पारस ने शानदार जित पर प्रधानमंत्री को दी बधाई

बिहिया पहुंचे पशुपति पारस ने शानदार जित पर प्रधानमंत्री को दी बधाई

Pashupati Kumar Paras:बिहिया में आयोजित पुण्यतिथि समारोह को केन्द्रीय मंत्री ने किया संबोधित

खबरे आपकी बिहार/भोजपुर/बिहिया:(जितेंन्द्र कुमार)।भोजपुर जिले के बिहिया प्रखंड के जज भड़सरा गांव में गुरूवार को समाजसेवा के क्षेत्र में अहम् भूमिका निभाने वाले समाजसेवी स्व. चन्द्रिका सिंह की 27 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया।देर शाम तक चले समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस व समस्तीपुर के सांसद व लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज मौजूद रहे।

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah

चन्द्रिका सिंह स्मृति संस्थान द्वारा आयोजित समारोह के प्रारंभ में आगत अतिथियों ने स्व. चन्द्रिका सिंह के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा समाज के गरीब-गुरबों के हित में वे सदैव कार्य करते रहे।कहा कि व दो पक्षों के बीच हुए विवाद को आसानी से सुलझाने में भी महारत रखते थे.

Pashupati Kumar Paras:चार राज्यों में मिली जित पर बधाई

मौके पर स्व. चन्द्रिका सिंह के पुत्र व लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णबिहारी सिंह ने मुख्य अतिथि को बुके देकर सम्मानित किया। केन्द्रीय मंत्री ने अपने संबोधन के दौरान चार राज्यों के चुनाव परिणाम की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को यह शानदार सफलता प्राप्त हुई है। बिहिया पहुंचने के दौरान कार्यकर्ताओं व समर्थकों के भावपूर्ण स्वागत से केन्द्रीय मंत्री व सांसद काफी गद्गद् नजर आये।

समारोह के पूर्व स्मृति संस्थान द्वारा भारी संख्या में हाथी-घोड़े के साथ भव्य जुलूस निकाला गया जो कि भड़सरा गांव से चलकर बिहिया नगर का भ्रमण करते हुए वापस भड़सरा गांव पहुंचकर समाप्त हुआ।

इस अवसर पर लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह तरारी के पूर्व विधायक सुनील पाण्डेय, महिला सेल की प्रदेश अध्यक्ष स्मिता शर्मा, उपेन्द्र यादव, विदेश्वर सिंह, अम्बिका प्रसाद, केशव प्रसाद सिंह, लोजपा के जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह,बिहिया प्रखंड गणेश शर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

- Advertisment -
aman singh
sambhavna

Most Popular

Don`t copy text!