Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeस्वास्थ्यआयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आरा में मरीज का हुआ सफल ऑपरेशन

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आरा में मरीज का हुआ सफल ऑपरेशन

Ayushman Bharat scheme in Arrah: पिछले 25 दिनों से आरा सदर अस्पताल में इलाजरत था मरीज

अधेड के टूटे पैर का हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. महावीर प्रसाद गुप्ता ने किया ऑपरेशन

खबरे आपकी बिहार आरा सदर अस्पताल में पिछले 25 दिनों से भर्ती एक मरीज के टूटे पैर का ऑपरेशन आयुष्मान भारत योजना के तहत किया गया। इस दौरान चिकित्सक डॉ. महावीर प्रसाद गुप्ता ने अधेड़ का ऑपरेशन किया। आपरेशन के बाद मरीज की स्थिति स्थिर है।

Ayushman Bharat scheme in Arrah: डॉ. महावीर प्रसाद गुप्ता ने किया ऑपरेशन

जानकारी के अनुसार उक्त मरीज शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मीराचक मोहल्ला निवासी स्व. रामचंद्र पासवान के 50 वर्षीय पुत्र देवानंद पासवान है। वह आरा सदर अस्पताल में पिछले 27 दिसंबर को भर्ती हुए थे। जिनका आयुष्मान भारत के अंतर्गत शनिवार को हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. महावीर प्रसाद गुप्ता के द्वारा ऑपरेशन किया गया।

चिकित्सक डॉ महावीर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि मरीज का पैर टूट गया था वह पिछले 25 दिनों से इलाजरत था आयुष्मान भारत योजना के तहत शनिवार को उसका ऑपरेशन किया गया उसके टूटी हड्डी को तार से जोड़ा गया उसके बाद शिकंजा सेकस दिया गया। ऑपरेशन के दौरान मुर्छक के रुप में डॉ. उदय कुमार, जीएनएम प्रांशु कुमार सहित सभी ओटी स्टाफ मौजूद थे।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular