Patna GPO: बिहार डाक परिमंडल ने बुधवार को पटना जीपीओ में वितरण पुरस्कार समारोह का आयोजन किया, जिसमें डाक विभाग के 2500 से अधिक डाक कर्मचारियों के उत्कृष्ट योगदान को मान्यता दी गई एवं पुरस्कृत किया गया। यह कार्यक्रम पटना जीपीओ (Patna GPO) के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित किया गया। समारोह में पोस्ट ऑफिस बचत खाता, सुकन्या समृद्धि खाता, पीएम सूर्य घर योजना, डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा आदि के क्षेत्र में काम करने वाले विभिन्न कर्मचारी के उत्कृष्ट व उनके अद्वितीय कार्य को सम्मानित किया गया।
अध्यक्षता अनिल कुमार, मुख्य डाक महाध्यक्ष, बिहार परिमंडल पटना ने की और विजयी कर्मचारियों को पुरस्कार भेंट किया, उन्होंने प्रशंसा के शब्दों में कहा,आज हम उन डाक कर्मचारियों के उत्कृष्ट उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए एकत्रित हुए हैं, जिन्होंने अपने संबंधित भूमिकाओं में अपनी अद्वितीय पेशेवरता और समर्पण का प्रदर्शन किया है, उनके अथक प्रयासों ने बिहार डाक परिमंडल की सफलता और प्रतिष्ठा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
इस अवसर पर भोजपुर डाक प्रमंडल को अलग-अलग सात (07) कैटेगरी में पुरस्कार प्राप्त हुआ l जिसमें बचत खाता खोलने के लिए भोजपुर डाक प्रमंडल को प्रथम स्थान, पीएलआई और आरपीएलआई. के डिपार्टमेंटल कैटेगरी में प्रथम स्थान, पीएलआई और आरपीएलआई के जीडीएस कैटेगरी में प्रथम स्थान के साथ-साथ इस कैटेगरी में बिहार सर्किल में कुल 10 में से 9 स्थान भोजपुर डाक प्रमंडल के कर्मचारियों को प्राप्त हुआ।
पुरस्कार प्राप्त करने वालों में डाक निरीक्षक पूर्वी मुन्ना कुमार, डाकपाल प्रधान डाकघर आर जसवंत कुमार सिंह, दिलीप कुमार डाक सहायक, आदित्य नारायण शाखा डाकपाल करबासीन, आशा देवी शाखा डाकपाल राजापुर, मनोज कुमार मिश्रा शाखा डाकपाल पीटरो, चंदन कुमार,लालमोहर सिंह, पुष्कर नारायण राय, नवीन कुमार, केशव पांडेय इत्यादि प्रमुख रहे।
इसके अलावे भोजपुर डाक प्रमंडल स्तर पर डाक अधीक्षक द्वारा उप डाकपाल कैटेगरी में अरुण कुमार सिंह, अश्वनी कुमार सिंह, रविंद्र प्रसाद, मनीष कुमार और अजय कुमार सिंह, काउंटर डाक सहायक कैटेगरी में कुमार अभिजीत, सारांश ओझा, अनिल कुमार अकेला, मुंजी पासवान और आनंद यादव, पोस्टमैन कैटेगरी में तेज बहादुर यादव, टुन्नू यादव, राकेश कुमार, सुनील कुमार राम और अजीत कुमार, एमटीएस कैटेगरी में सुकेश कुमार सिंह, सूरज कुमार, बजरंगी यादव, मेल ओवरसीज कैटेगरी में कृष्ण प्रसाद और उदय प्रकाश गुप्ता इत्यादि को भी पुरस्कृत व सम्मानित किया गया।