Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Homeमनोरंजनपावर स्टार पवन सिंह का कार्यक्रम आज, हेलीकाप्टर से आएंगे लभुआनी

पावर स्टार पवन सिंह का कार्यक्रम आज, हेलीकाप्टर से आएंगे लभुआनी

Pawan Singh program in Labhuani: पवन सिंह नवनिर्मित मां सिद्धेश्वरी शक्तिपीठ में दर्शन व पूजा अर्चना करेंगे, उसके बाद विशाल भंडारे की शुरुआत करते हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित करने की बाद स्वयं प्रसाद ग्रहण करेंगे। प्रसाद ग्रहण के बाद मंच पर भजन कार्यक्रम होगा।

  • माँ सिद्धेश्वरी शक्तिपीठ लभुआनी धाम में मंदिर दर्शन के लिए लगा श्रद्धालुओं का तांता
  • कतारबद्ध होकर हजारों भक्त-श्रद्धाल कर रहे दर्शन
  • यज्ञशाला परिक्रमा में भारी भीड़ के चलते लगाया गया बैरिकेट
  • क्रमानुसार हो रहा प्रवेश, प्रशासन मुस्तैद
  • महिला व पुरुष समेत लगभग 200 सुरक्षा कर्मी हैं तैनात

Bihar/Ara: गड़हनी के लभुआनी में चले रहे विशाल संत सम्मेलन लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह मां भगवती प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 2023 की पूर्णाहुति 3 मई (बुधवार) होगा। पूर्णाहुति के दिन भोजपुरी अभिनेता सह गायक पवन सिंह महायज्ञ में शिरकत करेंगे। पावर स्टार पवन सिंह के कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

Pawan Singh program in Labhuani: ट्रस्ट द्वारा उन्हें अयोध्या से लाने की व्यवस्था हेलीकाप्टर की माध्यम से की गयी है। वे अयोध्या से 11 बजे सुबह प्रस्थान करेंगे। दोपहर साढे 12 बजे लभुआनी पहुंचेंगे। नवनिर्मित मां सिद्धेश्वरी शक्तिपीठ में दर्शन व पूजा अर्चना करेंगे, उसके बाद विशाल भंडारे की शुरुआत करते हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित करने की बाद स्वयं प्रसाद ग्रहण करेंगे। प्रसाद ग्रहण के बाद मंच पर भजन कार्यक्रम होगा।

ज्यादा लोगों की भीड़ होने की संभावना के चलते प्रशाशन पूर्णतः मुस्तैद है। इधर, यज्ञशाला परिक्रमा हेतु काफी भीड़ है। मंदिर दर्शन हेतु लम्बी कतार देखी जा सकती है। दूर दूर से दर्शनों को आ रहे श्रद्धालु।

- Advertisment -
Muharram - Jagdishpur
Tarari Bhojpur - News - स्कूल कैंपस में लगे पेड़ व दीवार पर गिरी आकाशीय बिजली, डेढ़ दर्जन छात्राएं घायल
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो
Muharram - Jagdishpur - मोहर्रम के अवसर पर जगदीशपुर नगर पंचायत क्षेत्र में निकाली गई एक से बढ़कर एक ताजिया
Tarari Bhojpur - News - स्कूल कैंपस में लगे पेड़ व दीवार पर गिरी आकाशीय बिजली, डेढ़ दर्जन छात्राएं घायल
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो

Most Popular