Sunday, January 5, 2025
No menu items!
Homeधर्मपर्व-त्योहारआपसी सौहार्द के साथ मनाये रामनवमी का महापर्व- डीडीसी

आपसी सौहार्द के साथ मनाये रामनवमी का महापर्व- डीडीसी

Ram Navami meeting Shahpur: शाहपुर थाने में रामनवमी को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

Bihar/Ara/Shahpur: रामनवमी पर्व को ध्यान में रखते हुए शाहपुर थाना में शुक्रवार के दिन उप-विकास आयुक्त विक्रम विरकर (भा.प्र.से.) एवं जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह द्वारा संयुक्त रूप से शांति समिति की बैठक की गई।

बैठक के दौरान उपस्थित रामनवमी समिति के सदस्यों जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए उन्होंने अपील की रामनवमी का शोभा यात्रा समयावधि के भीतर संपन्न कर ले। आपसी सौहार्द के तहत रमजान के पर्व को देखते हुए सूर्यास्त के पहले समाप्त कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। वही अश्लील गाने से परहेज करने की बातें कही गई।

Pintu bhaiya
Ahmed Diabetes Care Centre
उप चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
Kamlesh Kumar Raj
Pintu bhaiya
Ahmed Diabetes Care Centre
उप चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
Kamlesh Kumar Raj
previous arrow
next arrow

अधिकारियों ने कहा कि रामनवमी समिति के लोग स्वयंसेवकों को चिन्हित कर देंगे जो शोभा यात्रा के दौरान स्थानीय प्रशासन से लगातार संपर्क में रहेंगे। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर किसी तरह के अफवाह फैलाने वालों व आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालो पर सख्त कार्रवाई करने की भी बातें कही गई।

Dharampal Singh
Dharampal Singh

बैठक में (Ram Navami meeting Shahpur) रामनवमी समिति के अध्यक्ष रवि रंजन (आहिर) ने बताया कि महावीर स्थान मंदिर से पूजा अर्चना के बाद रामनवमी शोभा यात्रा निकाली जाएगी। भव्य शोभा यात्रा में आकर्षक झांकी के रूप श्रीराम,लक्ष्मण व् माता सीता सहित रामायण के प्रमुख पात्रों के दर्शन होंगे। भगवान के सबसे बड़े भक्त श्री नारद जी के स्वरूप के भी दर्शन होंगे तथा उनके श्रीमुख से भगवान राम के लीला गुणगान भक्ति युक्त गानों की मधुर ध्वनि से नगरवासी भाव विभोर होंगे। समिति के अध्यक्ष रवि रंजन (आहिर) ने बताया कि इस बार बाहर से भी कलाकार आ रहें है।

Jayanandan Chaudhary
पूर्व चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
babita devi
Jayanandan Chaudhary
पूर्व चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
babita devi

बैठक में रामनवमी समिति के सदस्यों द्वारा बतलाया गया की शाहपुर धार्मिक एकता का मिसाल रहा है। शाह लक्कड़ बाबा का मज़ार, बाबा बृंदानाथ दास जी महाराज (उदासीन अखाड़ा,बड़ी मठिया) बाबा लखिनाथ जी महाराज ( छोटी मठिया ) इसके उदाहरण है। आज भी वही पुराने परंपरा का पालन दोनों समुदायों के लोगों द्वारा किया जाता है। शांतिपूर्ण तरीके से दोनों समुदायों के लोग एक दूसरे के त्योहार में सहयोग कर आपसी सौहार्द की मिसाल पेश करते रहें है। इस बार भी प्रशासन के सहयोग से शाहपुर में धार्मिक एकता का मिसाल देखने को मिलेगा।

बैठक में बीडीओ राकेश कुमार, सीओ श्रेया मिश्रा, पूर्व मुख्यपार्षद विजय सिंह, पूर्व उपमुख्यपार्षद गुप्तेश्वर साह,बीजेपी नेता अंकित पांडे, जदयू नेता हीरालाल गुप्ता, जितेंद्र राम,आजाद साह, रामनवमी समिति के अध्यक्ष रवि रंजन (आहिर) झामलाल पांडे, भुटेली महतो, वार्ड पार्षद मो. शाहिद अनवर उर्फ सागीर साह, मनोज पासवान, बबिता देवी, मोहम्मद अमजद शाह उर्फ मुन्ना शाह, बंटी पांडे सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular