Thursday, November 14, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरAgiaonभोजपुर में दो बेटियों संग सोन नदी में कूदी महिला

भोजपुर में दो बेटियों संग सोन नदी में कूदी महिला

यह घटना अजीमाबाद थाना क्षेत्र के करबासिन और ब्रह्मपुर गांव के बीच की मंगलवार की सुबह करीब दस बजे की है।

Pinky Devi – Son River: भोजपुर में पति से झगड़े के बाद एक महिला दो बेटियों के साथ सोन में कूद पड़ी। महिला और उसकी बड़ी बेटी को बचा लिया गया, जबकि छोटी पुत्री सोन की तेज धार में बह गयी।

  • हाइलाइट : Pinky Devi – Son River
    • अजीमाबाद थाना क्षेत्र के करबासिन और ब्रह्मपुर गांवों के बीच मंगलवार की घटना –
    • गुस्से में साड़ी के पल्लू से दोनों बेटियों के हाथ बांध सोन में कूदी थी महिला
    • ग्रामीणों ने मां व बड़ी बेटी को बचाया, छोटी पुत्री की एसडीआरएफ टीम कर रही तलाश

आरा/अगिआंव: भोजपुर में पति से झगड़े के बाद एक महिला दो बेटियों के साथ सोन में कूद पड़ी। महिला और उसकी बड़ी बेटी को बचा लिया गया, जबकि छोटी पुत्री सोन की तेज धार में बह गयी। यह घटना अजीमाबाद थाना क्षेत्र के करबासिन और ब्रह्मपुर गांव के बीच की मंगलवार की सुबह करीब दस बजे की है। एसडीआरएफ की टीम लापता बच्ची की तलाश में जुटी है। लापता बच्ची करबासिन बेलदारी टोला गांव निवासी चंदन चौधरी की तीन वर्षीय पुत्री राधा कुमारी है। वहीं चंदन चौधरी की पत्नी पिंकी देवी और उनकी बड़ी बेटी सिंटी कुमारी का इलाज अवरल के सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

Bijay

बताया जा रहा है कि चंदन चौधरी और उनकी पत्नी पिंकी देवी के बीच गोशाला बनाने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद मंगलवार को 35 वर्षीय पिंकी देवी अपनी दस साल की बेटी सिंटी और तीन वर्षीय पुत्री राधा कुमारी के साथ खुदकुशी करने सोन नद पहुंच गयी। उसने साड़ी के पल्लू से दोनों बेटियों के हाथ बांध सोन में छलांग लगा दी। तीनों सोन में डूबने लगी। कुछ देर बाद ब्रह्मपुर गांव के कुछ ग्रामीण तीनों को सोन में बहते देखा। तब ग्रामीण हो-हल्ला मचाते हुए पानी मे कूद पड़े। ग्रामीणों ने पिंकी देवी और बड़ी बेटी सिंटी कुमारी को तो किसी तरह बचा लिया, लेकिन छोटी बेटी राधा कुमारी सोन की तेज धारा में बह गई।

jhuniya -devi

इधर, हादसे के बाद चंदन चौधरी के घर के सभी सदस्य फरार बताये जा रहे हैं। कमाने जाने से पहले गोशाला बनाने को लेकर पति-पत्नी में हुआ था विवाद, ग्रामीणों का कहना है कि चंदन चौधरी दूसरे प्रदेश में प्राइवेट काम करता था। बुधवार को कमाने के लिए बाहर जाने का प्रोग्राम बना रहा था। इधर, उसकी पत्नी पिंकी देवी गोशाला बनवाने की जिद कर रही थी। वह अपने पति पर गोशाला बनाने के बाद कमाने जाने का दबाव दे रही थी। इसी को लेकर दोनों विवाद हो रहा था। मंगलवार को विवाद गहरा गया, जिसके बाद पिंकी देवी अपनी दो बेटियों के साथ सोन में कूद गयी।

इधर, बताया जा रहा है कि ब्रह्मपुर सोन घाट से मां और बेटी को बचाये जाने के बाद ग्रामीणों की ओर से तत्काल उसकी सूचना अजीमाबाद थाने को दी गई। इसके बाद पुलिस की ओर मां-बेटी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। इसके बाद पुलिस मामले की जांच चंदन चौधरी के घर पहुंची, तो सारे परिजन लापता थे।

- Advertisment -
गोपाष्टमी

Most Popular