Piparhiyan: आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरहियां गांव में बुधवार की रात बारात में नाच के दौरान नर्तकी से दुर्व्यवहार का विरोध करने पर बारातियों की लाठी और डंडे से जमकर पिटाई कर दी गई।
- हाइलाइट :-
खबरे आपकी
- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरहियां गांव की बुधवार की रात की घटना, फायरिंग की भी आरोप
- घायलों में चार लोगों का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
आरा: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरहियां (Piparhiyan) गांव में बुधवार की रात बारात में नाच के दौरान नर्तकी से दुर्व्यवहार का विरोध करने पर बारातियों की लाठी और डंडे से जमकर पिटाई कर दी गई। उसमें दूल्हे के भाई सहित आधा दर्जन बाराती जख्मी हो गए। उनमें चार का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घायलों में गीधा थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी संजय सिंह, अभिषेक कुमार और दूल्हे का भाई सोनू राय शामिल हैं।
मारपीट की घटना के बाद बारात में भगदड़ और अफरातफरी मच गयी। बाराती और साराती बीच भागने लगे। बारातियों की ओर से मारपीट करने वाले लोगों पर फायरिंग का भी आरोप लगाया जा रहा है। हालांकि पुलिस उससे इनकार कर रही है। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच बाराती और साराती से घटना की जानकारी ली। उसके बाद मामले की छानबीन में जुटी गई है।
वीरेंद्र राय ने बताया कि बुधवार को उनके बेटे बैजू राय की बारात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरहियां (Piparhiyan) गांव के राममणि सिंह के घर गयी थी। बरात में नाच का कार्यक्रम चल रहा था। द्वारपूजा के बाद रात में नाच हो रहा था। तभी पिपरहियां गांव के वहां पर मौजूद कुछ लोगों द्वारा नर्तकी के साथ दुर्व्यवहार किया जाने लगा।
उन्होंने विरोध किया और उन्हें समझने की कोशिश की तो उन लोगों द्वारा गाली-गलौज की जाने लगी। उसके बाद उन लोगों द्वारा ईंट और लाठी-डंडे और ईंट से मारपीट की गयी। उसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। उसके बाद घायलों में संजय सिंह, अभिषेक कुमार, दूल्हे का भाई सोनू राय और अन्य युवक को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। अन्य घायलों का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है।
दूसरी ओर वीरेंद्र राय की ओर से मारपीट करने वाले लोगों पर लोगों पर फायरिंग करने की भी आरोप लगाया जा रहा है है। हालांकि थानाध्यक्ष की ओर से फायरिंग की बातों से साफ इनकार किया है। उन्होंने बताया कि नाच के दौरान उपजे विवाद को लेकर मारपीट हुई है। उसमें सभी लोग जख्मी हो गए हैं।