Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरपीरोट्रक और बाइक की ठोकर से रिटायर दारोगा की मौत, सिपाही भाई...

ट्रक और बाइक की ठोकर से रिटायर दारोगा की मौत, सिपाही भाई जख्मी

  • Piro Accident हाइलाइट :- खबरे आपकी
    • ससुराल में आयोजित शादी समारोह से लौट रहे थे दोनों भाई, रास्ते में ट्रक ने रौंदा
    • हादसे में आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर की सड़क जाम

Piro Accident आरा/पीरो: भोजपुर में बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर पीरो थाना क्षेत्र के केशवा और अवरैया टोला गांव के बीच शनिवार की सुबह बेलगाम ट्रक ने एक बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। उसमें शादी समारोह से लौट रहे रिटायर दारोगा की मौत हो गई। हादसे में उनके भाई भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनका इलाज पीरो स्थित अस्पताल में कराया जा रहा है।

पढ़ें :- बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर स्कार्पियो के धक्के से बाइक सवार दो युवकों की मौत

मृत दारोगा धनगाई थाना क्षेत्र के महुरही गांव निवासी 61 वर्षीय कामेश्वर सिंह थे। वह 2023 बिहिया थाना से रिटायर हुए थे। जख्मी भाई जनेश्वर सिंह हैं। वह शाहपुर थाना में सिपाही हैं।

पढ़ें :- मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर आर्मी मैन को ट्रक ने रौंदा, मौत

उधर, घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा। ग्रामीण ट्रक चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे को लेकर सड़क पर उतर गये। ग्रामीणों ने शव के साथ केशवा और अवरैया टोला गांव के बीच ढाबा के पास सड़क जाम कर दिया। उसके करीब डेढ़ घंटे तक सड़क जाम रहा।

पढ़ें :- लापता युवक का शव बरामद, 18 फरवरी को होनेवाली थी शादी

- Advertisment -

Most Popular