Piro Bihiya Road-जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गणपत टोला मोड़ के समीप घटी घटना
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बौलीपुर गांव निवासी जख्मी युवक अस्पताल में इलाजरत
खबरे आपकी/बिहार: पीरो-बिहिया मार्ग पर जिले के गनपत टोला मोड़ के समीप शुक्रवार की दोपहर टाटा सुमो ने बाइक सवार दो दोस्तों को रौंद दिया। हादसे में बाइक चला रहे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठा उसका दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद जख्मी युवक को इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने दोषी की गिरफ्तारी एवं मुआवजे की मांग को लेकर गणपत मोड़ के समीप सड़क किया जाम
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दोषी को गिरफ्तार करने एवं मुआवजे की मांग को लेकर गणपत मोड़ के समीप कुछ देर सड़क जाम कर दिया। रोड जाम से कुछ देर आवागमन बाधित रही। इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया। इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
पढ़े : सोन नदी ब्रिज के उपर से नदी में कूदे प्रेमी-प्रेमिका नदी के तेज धारा में बहते चले गए
जानकारी के अनुसार मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बौलीपुर गांव निवासी स्व. मुक्ति नारायण का 22 वर्षीय पुत्र विकेश कुमार है। जबकि जख्मी उसका दोस्त उसी गांव का हरिलाल राम का 25 वर्षीय पुत्र अमरजीत राम है। इधर, मृतक के परिजनों ने बताया कि आज दोपहर वह अपने दोस्त अमरजीत राम के साथ गांव के ही बाजार स्थित पेट्रोल पंप पर तेल लेने जा रहा था। इसी बीच Piro-Bihiya Road विपरीत दिशा से आ रही टाटा सुमो ने गणपत मोड़ के समीप उन्हें रौंद दिया। जिससे विकेश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठा उसका दोस्त अमरजीत राम गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया।
बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक विकेश कुमार की शादी इसी वर्ष के पिछले माह मई में 26 तारीख को हुई थी। मृतक के परिवार मे मां कुंती कुंवर, पत्नी सीता देवी, तीन भाई कंचन, रंजन व मनीष एवं एक बहन है।घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद मृतक की मां कुंती कुंवर, पत्नी सीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
पढ़े : क्राइम कंट्रोल की नयी पहल हाईवे से गली मोहल्ले तक 24 घंटे करेगी टीम चिता पेट्रोलिंग
पढ़े : ब्यूटी पार्लर व श्रृंगार स्टोर के आड़ में होता था शराब बिक्री का धंधा,ब्यूटिशियन गिरफ्तार