Lovers jumped in Son river–सोननदी के सिक्सलेन ब्रिज के उपर से नदी में कूदे प्रेमी
सोन नदी के तेज धारा में दोनों बहते चले गए प्रेमी-प्रेमिका
कोईलवर सोन नदी पर बने नए सिक्सलेन रोड ब्रिज से प्रेमी युगल ने एक दुसरो को आलिंगन कर नदी के तेज धार के बीच छलांग लगा दी। उक्त घटना बुधवार की संध्या घटी। आसपास के लोगो के अनुसार कोईलवर थाना क्षेत्र के सिक्सलेन ब्रिज के पश्चिमी भाग से प्रेमी-प्रेमिका ने एक दूसरे के बाहों में बांह डाल सोन नदी में कूद गए। जिन्हें नदी के किनारे पर टहलने वाले लोगों ने देखा। परंतु अंधेरे में यह मालूम नहीं हो सका की प्रेमी युगल कौन थे और कहा के रहनेवाले थे।
पढ़े : ब्यूटी पार्लर व श्रृंगार स्टोर के आड़ में होता था शराब बिक्री का धंधा,ब्यूटिशियन गिरफ्तार
Lovers jumped in Son river-सोन नदी के तेज धारा में दोनों बहते चले गए प्रेमी-प्रेमिका
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नवनिर्मित सिक्सलेन ब्रिज के पश्चिमी भाग से प्रेमी-प्रेमिका ने एक दूसरे के बाहों में बांह डाल सोन नदी में कूद गए। सोन नदी के तेज धारा में दोनों बहते चले गए। इस घटना की चर्चा लोगो ने आपस मे करनी शुरू दी कि प्रेमी युगल कौन थे और कहां से आये थे और उन्होंने किस कारण से इस तरह का कदम उठाया।



