Pooja Murder – Piro: चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव सुरेंद्र पासवान उर्फ सुरेंद्र राम ने अपनी बेटी पूजा कुमारी की शादी 19 नवंबर 2021 में बिहिया मंदिर में पीरो गांव निवासी ललन राम उर्फ बबन के पुत्र महात्मा पासवान से की थी।
- हाइलाइट :- Pooja Murder – Piro
- पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया
- मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
आरा/पीरो: भोजपुर के पीरो थाना क्षेत्र के स्थानीय पीरो गांव में बुधवार की सुबह एक विवाहिता की हत्या कर दी गई। दहेज में पैसे, पलंग और सोफा के लिए मारपीट करने के बाद तकिया से मुंह दबाकर हत्या करने की बात कही जा रही है। मृतका पीरो गांव निवासी महात्मा पासवान की 24 वर्षीया पत्नी पूजा कुमारी थी। मायके वालों की ओर से उसके पति और सास सहित ससुराल के अन्य सदस्यों पर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव सुरेंद्र पासवान उर्फ सुरेंद्र राम के अनुसार उनकी बेटी पूजा कुमारी की शादी 19 नवंबर 2021 में बिहिया मंदिर में पीरो गांव निवासी ललन राम उर्फ बबन के पुत्र महात्मा पासवान से की थी। शादी के बाद जब उसकी बेटी को बच्ची होने वाली थी, तो उसके पति की ओर से कहा जाने लगा कि उसके पास इलाज के लिए इतने पैसे नहीं हैं। इलाज कराना है, तो मायके वालों से मांग कर आओ।
इसके बाद उसकी सास और ससुराल वालों की ओर से दहेज में पलंग व सोने की चेन की मांग की जाने लगी। मंगलवार की रात उसके पति ने लात-घूसों से जमकर पिटाई की थी। तब उनकी बेटी पूजा कुमारी फोन कर घटना की जानकारी दे रही थी, लेकिन उसके पति ने मोबाइल छीन लिया। कुछ देर बाद उसने फोन कर सूचना दी कि अभी पूजा की तबीयत गंभीर है। अभी बात नहीं करेगी। इसी बीच बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि उनकी बेटी की मौत हो गई है। तब वह परिजनों के साथ बेटी के ससुराल पीरो गांव पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
सुरेंद्र पासवान उर्फ सुरेंद्र राम की ओर से पूजा के पति महात्मा पासवान और सास राधिका देवी सहित ससुराल के अन्य लोगों पर दहेज में पलंग व सोने की चेन के लिए लात-घूसों से उसे मारकर एवं तकिया से मुंह दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि पूजा तीन भाई और तीन बहनों में दूसरे स्थान पर थी। उसे एक पुत्री भी है। घटना के बाद उसके मायके में कोहराम मच गया है।