Wednesday, December 18, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरपीरोपीरो न्यूज : इस्लाम में व्यक्ति और समाज दोनों की अहमियत -...

पीरो न्यूज : इस्लाम में व्यक्ति और समाज दोनों की अहमियत – मौलाना मदनी

Piro News – भोजपुर जिले के पीरो अनुमंडल मुख्यालय के मिल्की मुहल्ला स्थित मदरसा इस्लाहुल मुसलेमीन के तत्वावधान में आयोजित जलसा दसतार बंदी सह अजमते कुरान कांफ्रेंस

  • हाइलाइट :- शायर शाबान दिल खैराबादी
    • मोमीन बनो इस्लाम की पहचान बनो तुम, कुरआन पढ़ो हाफिज ए कुरआन बनो तुम
    • संवर जाए अगर किरदार तो मीठा बोल हो जाए, मुसलमां फिर जमाने के लिए अनमोल हो जाए

Piro News – आरा/पीरो: भोजपुर जिले के पीरो अनुमंडल मुख्यालय के मिल्की मुहल्ला स्थित मदरसा इस्लाहुल मुसलेमीन के तत्वावधान में आयोजित जलसा दसतार बंदी सह अजमते कुरान कांफ्रेंस के दौरान इमारत ए शरिया फुलवारी शरीफ के मौलाना हसन मदनी ने अपने तकरीर के क्रम में इसलाम की धार्मिक सामाजिक व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि इस्लाम में सामाजिक व्यवस्था पूरी तरह न्यायपूर्ण व लोकतांत्रिक है। जिसमें व्यक्ति और समाज दोनों की अहमियत है।

यहां आयोजित जलसे की शुरूआत कर्नाटक से आये कारी अब्दुल बारी ने कुरान ए पाक की तलावत से किया । शायर शाबान दिल खैराबादी ने मोमीन बनो इस्लाम की पहचान बनो तुम, कुरआन पढ़ो हाफिज ए कुरआन बनो तुम । संवर जाए अगर किरदार तो मीठा बोल हो जाए, मुसलमां फिर जमाने के लिए अनमोल हो जाए …. जैसे शायरी से महफिल में शमां बांध दिया।

अररिया से आये अब्दुल्लाह सालिम कमर चर्तुवेदी ने कहा कि हमें मोहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दिनी शिक्षा के साथ साथ दुनियावी शिक्षा जैसे मेडिकल, साइंस, टेक्नालॉजी की शिक्षा भी जरूरी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीर अब्दुल अजीम नदवी (आजमगढ़) व संचालन उदधोषक अलताफ जया (गया) ने किया।

इस मौके पर कारी नाजीर हुसैन, मुफ्ती व कारी अब्दुल्लाह रहमानी, कारी अहमद, कारी शहजाद अहमद, कारी हसन जमाली, सरफराज खान, अफरोज आलम खां, हाजी मो अयूब खान, हाजी मो इमदाद हुसैन खान, अखलाक खान, तौफीक खान, एजाज अहमद, तन्नु खां, खालीद खान, इफ्तखार खान, गुड्डू खान, सोनु खान समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular