Shahpur – video viral: भोजपुर में एक बार फिर समारोह में हथियार का प्रदर्शन करने का मामला सामने आया है। उसका वीडियो भी वायरल हुआ है। घटना शाहपुर नगर की बुधवार की रात की बताई जा रही है।
- हाइलाइट : Shahpur – video viral
- शाहपुर की घटना, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्रवाई
- पार्टी में दोनों हाथों में पिस्टल लेकर घूमने का वीडियो हुआ था वायरल
- गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर दोस्त के घर से मिला देसी पिस्टल
आरा/शाहपुर: भोजपुर में एक बार फिर समारोह में हथियार का प्रदर्शन करने का मामला सामने आया है। उसका वीडियो भी वायरल हुआ है। घटना शाहपुर नगर की बुधवार की रात की बताई जा रही है। गुरुवार की सुबह वीडियो वायरल होने के बाद एसपी राज के निर्देश पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए एक हथियार लहराने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह शाहपुर नगर के वार्ड नंबर चार निवासी भोला राम का पुत्र टुनटुन कुमार राम है।
गुरुवार को उसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। उसकी निशानदेही पर शाहपुर के गड़ही मोहल्ला निवासी उसके दोस्त के घर से एक पिस्टल बरामद किया गया है। हालांकि उसका दोस्त पकड़ में नहीं आ सका है। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से शुक्रवार को प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गई। उसमें बताया गया है कि सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा था। उसमें एक व्यक्ति को दोनों हाथों में पिस्टल लिये देखा जा रहा था। उस आधार पर उसकी पहचान और गिरफ्तारी को लेकर थानाध्यक्ष कुमार रजनी कांत के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम की ओर से गुरुवार को पहचान करते हुए आरोपित टुनटुन कुमार राम को उसके घर गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में उसने अपने भतीजे के बर्थडे पार्टी में हथियार लहराने की बात स्वीकार की गयी। उसके द्वारा बताया गया कि एक पिस्टल उसका है, जबकि दूसरे उसके दोस्त का है। उस आधार पर गड़ही मोहल्ला निवासी उसके दोस्त के घर छापेमारी कर की। तब उसका दोस्त तो नहीं मिला, लेकिन उसके घर में तकिये के नीचे से एक देसी पिस्टल बरामद किया गया। ऐसे उसके दोस्त की गिरफ्तारी और दूसरे हथियार की बरामदगी को छापेमारी की जा रही है।
उस मामले में दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। बता दें कि गुरुवार को ही बिहिया पुलिस द्वारा श्रद्धांजलि सभा के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग करने के मामले में मुख्य आयोजक सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था।