Tuesday, April 8, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तानपुलिस प्रशासन ने सब्जी गोला को कराया खाली

पुलिस प्रशासन ने सब्जी गोला को कराया खाली

भलुहीपुर मुहल्ले की ओर जाने वाले रास्ते पर लगाया गया बेरियर

लोगों को घर में रहने की दी गई सलाह


रिपोर्टः मो. वसीम
आरा। शहर के भलुहीपुर निवासी 20 वर्षीया युवती के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। आनन-फानन में पुलिस प्रशासन ने आरा सब्जी गोला को खाली करवा दिया और दुकानों को बंद करवा दिया। इसको लेकर पुलिस द्वारा माइकिंग की गई। लोगो से अपील कि गयी कि आप अपने घरों में रहें। बेवजह बाहर नही निकले। इसके अलावे भलुहीपुर मोहल्ले की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर बेरियर लगा दिया गया।

20 वर्षीया युवती मिली कोरोना पॉजिटिव

BK
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular