51 लीटर देशी शराब ले जा रहा था धंधेबाज
बिहार।आरा/बिहिया : बिहिया पुलिस ने सोमवार की सुबह में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कटेया रेलवे क्रासिंग के समीप से 51 लीटर देशी शराब समेत एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये धंधेबाज का नाम वीर बहादुर राम है जो कि भड़सरा निवासी नमी राम का पुत्र है। बताया जाता है उक्त आरोपी देशी शराब लेकर डिलिवरी देने जा रहा था, इसी दौरान पुलिस को भनक लग गयी। पुलिस ने पकड़े गये धंधेबाज को जेल भेज दिया है।
जल गया, अब कैसे होगी मुनिया की शादी