शहर के धोबीघटवा के समीप डयूटी पर तैनात अफसरों पर बरसाये गये फूल
लोग बोले: जान जोखिम में डाल लोगों की सेवा कर रही पुलिस
कोरोना वायरस से जंग में पुलिस रियल हीरो बन गयी है। असली योद्धा की तरह पुलिस लोगों की सुरक्षा व सेवा में जुटी है। पुलिस को इसका इनाम भी बखूबी मिल रहा है। हर रोज लोग पुलिस कर्मियों पर फूल बरसा कर स्वागत कर रहे हैं। सोमवार को धोबीघाट मोड़ पर सदर एसडीपीओ अजय कुमार, ट्रेनी डीएसपी प्रिया ज्योति, जितेश पांडेय, नवादा थाना इंचार्ज संजीव कुमार और दारोगा मनीष कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों द्वारा फूल बरसाये गये और उनके जज्बे को सलाम किया गया। सोशल डिस्टेंसिटंग का पालन करते हुये ताली बजा कर उनका हौसला अफजाई की गयी।
सम्मान से गदगद कोरोना योद्धाओं ने भी लोगो से पुलिस को सहयोग करने की बात कही। साथ ही साथ ही लोगों से ज्यादा से ज्यादा घर में रहने की अपील की गयी। स्वागत करने वालों लोगों में सुनील पाठक, शशि कुशवाहा, यशवंत नारायण, अंशु सिग्रवाल, अंकित सिंह, चकल सिंह, केके सिंह, अंकित चौबे, अजित कुशवाह टिंकू, ओम प्रकाश, अश्वनी कुशवाहा, रौशन कुमार, अश्वनी कुशवाहा, बिजय कुमार, बिरजू, भीम शाह, इन्द्रमणि कुमार, राज कुमार, अशोक साह, तारकेश्वर, चंदन कुमार, हरेकृषणा, उमेश साह, दीपक साह, शिव मोहन यादव व चंदन मिश्र समेत कई लोग शामिल थे।
अबतक 83 लोगों की हुई जांच, 55 के रिपोर्ट आये निगेटिव