Tuesday, March 28, 2023
No menu items!
HomeUncategorizedकोरोना वायरस की जागरूकता हेतु नेल पेंट आर्ट प्रतियोगिता

कोरोना वायरस की जागरूकता हेतु नेल पेंट आर्ट प्रतियोगिता

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भोजपुर जिला इकाई के द्वारा “स्किल एबीवीपी ” के कोरोनावायरस संक्रमण जागरूकता हेतु नेल पेंट आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें कुल 33 लोगों ने भाग लिया । हाथ से बने नेल पेंट में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले साथ साथ सान्तवना का नाम इस प्रकार है । प्रथम प्रिया कुमारी(वीकेएसयु, आरा) द्वितीय सुधा कुमारी (महिला कॉलेज ,आरा),तृतीय रंजू कुमारी (महिला कॉलेज, आरा)हैं ।जबकि सान्तवना1संजू कुमारी (महाराजा ,कॉलेज) 2 शिखा कुमारी (महिला कॉलेज)सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किया जाय गा।इस प्रतियोगिता का मूल्य उद्देश्य यही है कि वर्तमान स्थिति में घर पर बैठ कर अपनी प्रतिभा को एक अलग पहचान दे ।और घर पर रहे सुरक्षित रहे ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर सह मंत्री अनामिक केशरी, प्रदेश कार्य समिति बीयूटी कुमारी आदि उपस्थित थे।

अब कैसे होगी मुनिया की शादी

- Advertisment -
माँ अरण्य देवी मंदिर निर्माण ट्रस्ट
माँ अरण्य देवी मंदिर निर्माण ट्रस्ट (1)

Most Popular