Saturday, December 21, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारयूपी से नालंदा जा रही पिकअप वैन पर लदी 973 लीटर अंग्रेजी...

यूपी से नालंदा जा रही पिकअप वैन पर लदी 973 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

भोजपुर पुलिस द्वारा बक्सर-पटना फोरलेन के जरिए यूपी से नालंदा जा रही पिकअप लदी अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप जब्त की गयी है। मौके पर नालंदा निवासी पिकअप चालक को भी गिरफ्तार किया गया है।

Police seized liquor: भोजपुर पुलिस द्वारा बक्सर-पटना फोरलेन के जरिए यूपी से नालंदा जा रही पिकअप लदी अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप जब्त की गयी है। मौके पर नालंदा निवासी पिकअप चालक को भी गिरफ्तार किया गया है।

  • हाइलाइट : Police seized liquor
    • वाहन का नंबर प्लेट बदल शराब की तस्करी का खुलासा:
    • आरा-पटना फोरलेन पर कुल्हड़िया टोल प्लाजा के पास रविवार की रात पुलिस ने जब्त की शराब
    • यूपी के फर्जी नंबर लगी पिकअप वैन से शराब के साथ बिहार नंबर का प्लेट और मोबाइल बरामद
    • एसपी बोले: शराब तस्करी में शामिल गिरोह का खंगाला जा रहा लिकेंज, जल्द होगी गिरफ्तारी

आरा: भोजपुर पुलिस द्वारा बक्सर-पटना फोरलेन के जरिए यूपी से नालंदा जा रही पिकअप लदी अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप जब्त की गयी है। मौके पर नालंदा निवासी पिकअप चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। यूपी नंबर पिकअप से 973 लीटर अंग्रेजी शराब, मोबाइल और बिहार का एक वाहन नंबर प्लेट बरामद किया गया है। शराब की बरामदगी कुल्हड़िया टोल प्लाजा के पास रविवार की रात की गयी।

इधर, चालक की गिरफ्तारी से पुलिस द्वारा नंबर प्लेट बदल कर शराब तस्करी का खुलासा किया गया है। एसपी राज की ओर से सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि रविवार की रात करीब डेढ़ बजे यूपी की तरफ से फोरलेन के रास्ते पिकअप से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पटना की ओर ले जाये जाने की सूचना मिली। उस पर कार्रवाई करते हुए शराब की बरामदगी और तस्करों की गिरफ्तारी को सदर एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।

टीम द्वारा कुल्हड़िया टोल प्लाजा के समीप संदेह के आधार पर यूपी नंबर की एक पिकअप को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान वैन से विभिन्न ब्रांड की 973 अंग्रेजी शराब और बिहार का नंबर प्लेट जब्त किया गया। उसके बाद चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में चालक द्वारा पिकअप का नंबर प्लेट बदल कर शराब की तस्करी करने की बात स्वीकार की गयी।

एसपी ने बताया कि चालक से पूछताछ के जरिए तस्करी करने वाले गिरोह की पहचान की जा रही है। तस्करों के लिंकेज को खंगाला जा रहा है। तस्करों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा। उस मामले में कोईलवर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है। छापामारी में कोईलवर थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular