एसपी सुशील कुमार ने मंगलवार को पुलिस लाइन में इसकी शुरुआत की
आरा। कोरोना त्रासदी में भोजपुर पुलिस सभी प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने में जुटी है। इसके तहत पुलिस हर जरूरतमंद लोगों के घर तक खाद्य सामग्री पहुंचा रही है। एसपी सुशील कुमार ने मंगलवार को पुलिस लाइन में इसकी शुरुआत की। उनकी देखरेख में खाद्य सामग्री के पैकेट तैयार कर वितरण का काम शुरू किया। इस पैकेट में पांच किलो चावल, पांच किलो आटा, एक किलो दाल, ढाई किलो आलू के अलावे प्याज, तेल, नमक, साबुन, सोयाबीन, मसाला, चना व गुड़ सहित अन्य सामान हैं।
अवैध शराब का धंधा करने वाला जवान पुलिस सेवा से बर्खास्त
एसपी ने बताया कि गरीब परिवारों को दो सप्ताह के लिये भोजन की व्यवस्था की गयी है। इसके तहत चार से पांच हजार परिवार के बीच खाद्य सामग्री पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। खासकार वैसे लोगों को पैकेट दिये जा रहा है, जो रोज कमाते थे और कोरोना के कारण उनके रोजगार छीन गये हैं। उन लोगों को चिन्हित कर पैकेट दिये जा रहे हैं। सभी थानेदारों को भी अपने इलाके में ऐसे चिन्हित गरीब परिवार के बीच खाद्य सामग्री पहुंचाने का निर्देश दिया गया है।
एसपी सहित अन्य अफसरों ने दिया पांच दिन का वेतन, अब तक साढ़े सात लाख का अंशदान