Wednesday, December 18, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरअवैध शराब का धंधा करने वाला जवान पुलिस सेवा से बर्खास्त

अवैध शराब का धंधा करने वाला जवान पुलिस सेवा से बर्खास्त

illegal-liquor-businessman – आरा के दो तस्करों के साथ मिलकर करता था शराब का धंधा

एसपी सुशील कुमार ने की पुष्टि

रविवार को गिरफ्तार किया गया था जवान, आवास से मिले थे 90 हजार रुपये

जब्त मोबाइल से जवान व तस्करों की सांठ-गांठ का हुआ खुलासा

आरा। illegal-liquor-businessman शराब का धंधा करने वाले पुलिस जवान को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। भोजपुर एसपी सुशील कुमार द्वारा सोमवार की देर शाम इसकी जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि आर्टिकल 311 (2) ( b) के तहत उसे सेवा से डिसमिस किया गया है। बर्खास्त जवान मुंगेर जिले का रहने वाला अजीत कुमार सिंह है। वह शहर के नवादा थाने के क्रॉस मोबाइल टीम में प्रतिनियुक्त था।

आरा के दवा दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन

विदित हो कि डीजीपी व एसपी को मिली सूचना के आधार पर रविवार को जवान अजीत कुमार सिंह को को गिरफ्तार किया गया था। उसके आवास से 90 हजार रुपये बरामद किये गये थे। उसके मोबाइल की जांच से तस्करों से सांठगांठ की बात सामने आयी थी। उसकी निशानदेही पर सन्नी उर्फ सोनू नामक एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के अनुसार जवान सोनू एवं सरोज कुमार उर्फ सरोज प्रसाद (illegal-liquor-businessman) के साथ मिल कर शराब का धंधा करता था।

पुलिस प्रशासन लगाए अंकुश, नहीं तो बढ़ता जाएगा मनोबल

शारदीय नवरात्र शुरु, माहौल हुआ भक्तिमय,घरों एवं मंदिरों में हुई कलश स्थापना

- Advertisment -

Most Popular