जख्मी वार्ड सदस्य ईलाज के बाद सदर अस्पताल से पटना रेफर
ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी चिमनी भट्टा के समीप घटी घटना
बिहार आरा। बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी चिमनी भट्टा के समीप सोमवार की सुबह बोलेरो ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। इसमें वार्ड सदस्य समेत दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए ब्रह्मपुर पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद वार्ड सदस्य को पटना रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार घायलो में ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव के वार्ड नंबर-20 के वार्ड सदस्य गोविंद प्रसाद वर्मा एवं दूसरा यूपी के बलिया जिला के चीठबढ़िया थाना क्षेत्र के रामपुरचीठ गांव निवासी शिवजी राम है। वह पेशे से एक मजदूर है। बताया जाता है कि जख्मी वार्ड सदस्य गोविन्द प्रसाद वर्मा अपने मजदूर शिवजी को लेकर बाइक से पूर्वी चिमनी भट्टा जा रहे थे। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों जख्मी हो गए।