Friday, December 6, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरभोजपुर में बड़े भाई ने छोटे को मारी गोली, परिवार में मचा...

भोजपुर में बड़े भाई ने छोटे को मारी गोली, परिवार में मचा कोहराम

Garhani Bazar: संपति को लेकर दोनों भाई के बीच बात बढ़ गई और बड़े भाई अजीज मियां ने बंदूक निकाली और छोटे भाई लियाकत अली को गोली दागकर मौत के घाट उतार दिया।

Garhani Bazar: संपति को लेकर दोनों भाई के बीच बात बढ़ गई और बड़े भाई अजीज मियां ने बंदूक निकाली और छोटे भाई लियाकत अली को गोली दागकर मौत के घाट उतार दिया।

  • हाइलाइट :- Garhani Bazar
    • घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया
    • पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है

आरा/चरपोखरी: भोजपुर जिले से एक बड़ी खबर जहां संपती विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। ताजा घटना चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी बाजार की है। मिली जानकारी के अनुसार गड़हनी थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव के रहने वाले दो सगे भाई अजीज मियां और लियाकत अली अपनी बहन के यहां शादी समारोह में शामिल होने गड़हनी आये थे। शादी समारोह समाप्त हो होने के बाद मंगलवार को दोनों भाई मस्जिद से नमाज पढ़ कर वापस लौटे और कमरा बंद कर जमीन और संपति को लेकर बातचीत करने लगे।

संपति को लेकर दोनों भाई के बीच बात बढ़ गई और बड़े भाई अजीज मियां ने बंदूक निकाली और छोटे भाई लियाकत अली को गोली दागकर मौत के घाट उतार दिया। छोटे भाई की हत्या करने के बाद बड़ा भाई वहां से भागा नहीं बल्कि घटनास्थल पर ही बैठा रहा। छोटा भाई खून से लथपथ जमीन पर गिरा हुआ था।

वही परिवार के लोग जब गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो कमरे के भीतर का नजारा देखकर दंग रह गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।

- Advertisment -

Most Popular