बिहार आरा (संवाददाता मो. वसीम) Bihiya कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को लेकर राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के दौरान शहर के दवा दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है। धक्का-मुक्की कर जरूरी दवाएं खरीद रहे हैं। इससे एक बड़े खतरे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। शहर के सदर अस्पताल रोड स्थित दवा दुकानों पर सोमवार को लोगों की भीड़ उमड़ी रही। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हुए दवाई ले रहे थे।भोजपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश सीमा पर बढायी चौकसी
Bihiya-धक्का-मुक्की कर लोग ले रहे हैं जरूरी दवाएं
बताया जाता है कि इन दवा दुकानों पर पुरे दिन दवा लेने के लिए लोगो का आना-जाना लगा रहता है। लेकिन सुबह-शाम भीड़ काफी हो जा रही है। बता दे कि पुलिस-प्रशासन ने शहर तथा ग्रामीण इलाकों के लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए अभियान चला रखा है। लोगों को इसको लेकर तरह-तरह से जागरूक किया जा रहा है, लेकिन इन दवा दुकानों पर इसका पालन नहीं होना एक बड़े खतरे की घंटी है। जवान के आवास से 90 हजार रुपये व मोबाइल जब्त