चैती छठः
मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देगें व्रती
बिहार आरा। भगवान भास्कर के महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन व्रतधारियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य अर्पित किया। कोरोना वायरस (कोविड-19) को ले राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के मद्देनजर व्रतियों ने घर की छतों पर ही अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को बांस एवं पीतल के बनी कलसूप से अर्घ्य दिया। इस दौरान घरों में छठी मैया के गीत गुंजायमान रहें। वही मंगलवार की सुबह उदयीमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही चार दिवसीय चैती छठ महापर्व संपन्न हो जाएगा